15 अगस्त को बंद रहेगा बाजार, शुक्रवार को कमाई के लिए खरीदें ये 2 Stocks
15 अगस्त के दिन बाजार बंद रहेगा. शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. इस समय बाजार छोटी रेंज के भीतर कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए 2 शेयरों को चुना है. जानिए इनके नाम और टारगेट डीटेल.
गुरुवार यानी 15 अगस्त के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. उसके बाद शुक्रवार को हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र होगा. बुधवार को निफ्टी 24143 अंकों पर फ्लैट बंद हुआ. बाजार में इस समय निश्चित दिशा का अभाव दिख रहा है. कई सारे फैक्टर्स का असर देखा जा रहा है. स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस रखना है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए कैश मार्केट में Latent View Analytics और PNB Housing को मुनाफे के लिए चुना है. शुक्रवार को इन दोनों स्टॉक्स पर नजर रखें. जानिए इंपोर्टेंट लेवल्स क्या हैं.
Latent View Analytics Share Price Target
Latent View Analytics का शेयर 487 रुपए पर बंद हुआ. 510 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 475 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह स्मॉल साइज की आईटी कंपनी है जो डेटा इंजीनियरिंग, डेटा सॉल्यूशन जैसे सर्विसेज देती है. रीटेल और BFSI को मुख्य रूप से कैटर करती है. फंडामेंटल मजबूत है. डेट जीरो है और रिटर्न रेशियो हेल्दी हैं.
⚡️📷सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 14, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Latent View Analytics और PNB Housing को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए? #StockMarket @vikassethi_SF @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/tD19O5yvVU
PNB Housing Finance Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद PNB Housing Finance है. यह शेयर 831 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 860 रुपए का टारगेट और 810 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. पंजाब नेशनल बैंक प्रमोटर कंपनी है. यह मुख्य रूप से स्मॉल टिकट साइज लोन देती है. प्रधानमंत्री आवास योजना का यह बड़ा लाभार्थी होगा. जून तिमाही का रिजल्ट अच्छा रहा. वैल्युएशन और फंडामेंटल अच्छा है. FII, DII की भी बड़ी हिस्सेदारी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:25 PM IST