PM मोदी ने UP में इस Power Stock के 4 प्रोजेक्ट्स की रखी नींव, 1 साल में 130% से ज्यादा उछला, रखें नजर
Power Stock: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश में 4 पावर प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी, जिसमें लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
(Image- ANI)
(Image- ANI)
Torrent Power Share Price: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार (19 फरवरी) को उत्तर प्रदेश में 4 पावर प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी, जिसमें लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. इन प्रोजेक्ट्स को टॉरेंट पावर (Torrent Power) विकसित कर रही है. टॉरेंट ग्रुप (Torrent Group) ने बयान में कहा कि इन प्रोजेक्ट्स से राज्य में लगभग 8,000 लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से रोजगार मिलने की उम्मीद है.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, टॉरेंट ग्रुप (Torrent Group) ने फरवरी, 2023 में आयोजित उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 के दौरान इन प्रोजेक्ट्स के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए थे. Torrent Group के चार प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास समारोह सोमवार (19 फरवरी) को लखनऊ में आयोजित देश की सबसे बड़ी ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 4.0’ का हिस्सा था. बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों की 14,000 से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. प्रोजेक्ट्स की शुरुआत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में की गई.
ये भी पढ़ें- इस PSU Power Stock से जुड़ी बड़ी जानकारी, ₹656 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया ऐलान, साल भर में मिला 70% से ज्यादा रिटर्न
Torrent Power Projects Detail
TRENDING NOW
टॉरेंट ग्रुप (Torrent Group) के चार प्रोजेक्ट्स में सोनभद्र जिले में कुल 4,150 मेगावाट क्षमता वाली दो पंप स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट्स (Pumped Storage Hydro Projects) शामिल हैं. इसके अलावा ललितपुर जिले (बुंदेलखंड क्षेत्र) में 150 मेगावाट की क्षमता वाला एक सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) और गोरखपुर में एक ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन फैसिलिटी ( Green Hydrogen Production) स्थापित किया जाएगा.
बता दें कि टोरेंट पावर (Torrent Power) ₹37,600 करोड़ के टोरेंट ग्रुप (Torrent Group) की ₹25,694 करोड़ की इंटीग्रेडेट पावर यूटिलिटी, पावर जेनरेशन वैल्यू चेन- जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में उपस्थिति के साथ देश के पावर सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. कंपनी की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 4,287 मेगावाट है जिसमें 2,730 मेगावाट गैस आधारित क्षमता, 1,195 मेगावाट रिन्यूएबल क्षमता और 362 मेगावाट कोयला आधारित क्षमता शामिल है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Navratna PSU को मिले ₹369 करोड़ के ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, 6 महीने में 200% का बंपर रिटर्न
Torrent Power Share Price History
मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Multibagger Power Stock) सोमवार (19 फरवरी) को 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 1179.75 के स्तर पर बंद हुआ. टोरेंट पावर स्टॉक (Torrent Power Share Price) का 52 वीक हाई 1,235.10 और लो 485 है. पावर स्टॉक का मार्केट कैप 56,700.77 करोड़ रुपये है. मल्टीबैगर पावर स्टॉक के रिटर्न की बात करें, तो यह 1 महीने में 20%, 3 महीने में 41% और 6 महीने में 87% से ज्यादा उछला है. एक साल में स्टॉक ने 133 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. जबकि 3 साल में यह 220 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: साल में 3 बार कर सकते हैं इस फूल की खेती, बीज और तेल बेचकर कमाएं तगड़ा मुनाफा
09:51 PM IST