SpiceJet ने Q1 में मुनाफे के साथ किया टेकऑफ, जानिए कितने करोड़ का हुआ नेट प्रॉफिट
SpiceJet Q1FY24 Results: पैसेंजर्स की संख्या बढ़ने से एयरलाइन को फायदा हुआ है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 789 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
SpiceJet Q1FY24 Results
SpiceJet Q1FY24 Results
SpiceJet Q1FY24 Results: एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 205 करोड़ रुपये रहा. पैसेंजर्स की संख्या बढ़ने से एयरलाइन को फायदा हुआ है. कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 789 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
स्पाइसजेट की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यात्रियों की संख्या बढ़ने से कंपनी को 205 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. बयान के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में एयरलाइन की परिचालन आय 2,002 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,457 करोड़ रुपये थी.
एयरलाइन का खर्च घटकर 1,291 करोड़
एयरलाइन का खर्च घटकर 1,291 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,072 करोड़ रुपये था. स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद एयरलाइन ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लाभ कमाया है. उन्होंने कहा, ''मुझे कंपनी में 500 करोड़ रुपये लगाकर इसकी ग्रोथ में कंट्रीब्यूशन देने की खुशी है. यह निवेश हमारे ग्राउंडेड विमान को रिवाइव करने में हमारे प्रयासों को मजबूत करने में मदद करेगा.''
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:10 PM IST