Navratna कंपनी से ऑर्डर मिलने के बाद रॉकेट हुआ यह इन्फ्रा स्टॉक, 3 महीने में 120% रिटर्न; रखें नजर
Navratna Company एनएलसी इंडिया ने बोंदाडा इंजीनियरिंग को फ्रेश ऑर्डर दिया है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने केवल 3 महीने में 120 फीसदी का रिटर्न दिया है. शुक्रवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
स्मॉलकैप इन्फ्रा कंपनी बोंदाडा इंजीनियरिंग को नवरत्न कंपनी NLC India से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद गुरुवार को स्टॉक में जोरदार एक्शन दिखा. सवा दो फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 915 रुपए (Bondada Engineering Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. पिछले तीन कारोबारी सत्रों से लगातार इस मल्टीबैगर स्टॉक में तेजी है. इसने केवल 3 महीने में निवेशकों को 120 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है. शुक्रवार को इस स्टॉक पर नजर रखें. बता दें कि यह केवल BSE पर लिस्टेड है.
Bondada Engineering Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Bondada Engineering को एनएलसी इंडिया से 81.35 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. कंपनी को यह ऑर्डर 50 MW के सोलर पावर प्रोजेक्ट को लेकर मिला है. कंपनी को अगले 3 सालों तक इस प्रोजेक्ट का ऑपरेशन और मेंटिनेंस भी करना है. अगले 15 महीनों में इस वर्क ऑर्डर को पूरा करना है. इससे पहले 20 फरवरी को कंपनी को करीब 5 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.
Bondada Engineering Share Price History
बोंदाडा इंजीनियरिंग एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपए के करीब है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले दो हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 13 फीसदी, एक महीने में 36 फीसदी, इस साल अब तक 115 फीसदी और तीन महीने में 120 फीसदी का उछाल आया है. अगस्त 2023 में इसका IPO आया था. इश्यू प्राइस केवल 75 रुपए का था. BSE SME इंडेक्स पर इसकी लिस्टिंग 142.50 रुपए में हुई थी.
07:33 PM IST