इसे कहते हैं छप्परफाड़ रिटर्न, साल भर में 1 लाख को बना दिया 20 लाख, इस शेयर में क्यों आई तूफानी तेजी?
Bondada Engineering का IPO लिस्टिंग से एक साल का सफर हैरान करने वाला है. 75 रुपये के इशू प्राइस वाला शेयर आज 3,400 पर पहुंच गया है. शुक्रवार (30 अगस्त) को शेयर 3440 रुपये पर बंद हुआ है. यानी कि अगर इसके रिटर्न को देखें तो 1 साल में इसने 2000% तक का रिटर्न दिया है.
SME Stock Bondada Engineering: घरेलू शेयर बाजार अपने बुल रन में है. जो पिछले कुछ हफ्तों में हल्की सुस्ती दिखी थी, वो सुस्ती मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते में खत्म नजर आई. बाजार थोड़ी-थोड़ी बढ़त के साथ ही नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. लेकिन BSE पर SME (small and medium-sized enterprise) इंडेक्स भी इधर चर्चा में रहा है. ताबड़तोड़ IPO सब्सक्रिप्शन के चलते तो यहां सबका ध्यान खिंचा ही है, इस बीच कुछ लिस्टेड कंपनियों में दमदार एक्शन दिखा है. ऐसी ही एक कंपनी है Bondada Engineering. एक साल पहले ही कंपनी का IPO आया था तो इस एक साल में ही इसमें ऐसी तेजी आई है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे.
Bondada Engineering Share Price
Bondada Engineering का IPO लिस्टिंग से एक साल का सफर हैरान करने वाला है. 18 अगस्त 2023 से 22 अगस्त 2023 तक IPO खुला था. उस वक्त 75 रुपये के इशू प्राइस पर 42.72 करोड़ रुपये का कुल इशू साइज था. IPO को 106x का दमदार सब्सक्रिप्शन मिला और फिर 30 अगस्त को 90% प्रीमियम के साथ ये 142.5 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ था. लेकिन हैरानी वाली बात है कि 75 रुपये के इशू प्राइस वाला शेयर आज 3,400 पर पहुंच गया है. शुक्रवार (30 अगस्त) को शेयर 3440 रुपये पर बंद हुआ है. यानी कि अगर इसके रिटर्न को देखें तो 1 साल में इसने 2200% तक का रिटर्न दिया है. यानी कि अगर आपने इस शेयर में 1 साल पहले 1 लाख रुपये लगाया होता तो वो अबतक 20 लाख बन चुका होता. कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप: 7,161 करोड़ के आसपास है.
क्या करती है कंपनी?
Bondada Engineering टेलीकॉम इंफ़्रा टावर मैनेजमेंट में कारोबार करती है. इसके साथ ही ये सोलर पावर प्लांट के EPC में भी काम करती है. कंपनी के पास BSNl, Indus Towers, Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea जैसे बड़े क्लाइंट्स हैं. साथ ही ये सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के लिए सोलर ऑर्डर भी पूरे करते हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक भी बहुत मजबूत है. Zee Business से बातचीत में कंपनी चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Dr. Bondada Raghavendra Rao और CFO, Director Baratam Satyanarayana ने बताया कि कंपनी के पास मजबूत 3,500 करोड़ की ऑर्डर बुक है. अभी कंपनी को BSNL से रिमोट लोकेशंस पर काम करने के लिए 990Cr का बड़ा ऑर्डर मिला है. अगले 18 महीनों में 2900 करोड़ का ऑर्डर पूरा करना है.
#NewsParViews
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 30, 2024
🚨Bondada Engineering : 1 साल में शेयर ने दिया 20x रिटर्न
क्यों शेयर में आई इतनी तूफानी तेजी?
क्या आगे भी ऐसे दौड़ लगाएगा शेयर?
क्षमता विस्तार को लेकर क्या है योजना?
ग्रोथ को लेकर आगे क्या है प्लान?
cदेखिए मैनेजमेंट से #AnilSinghvi की खास बातचीत...… pic.twitter.com/IOWYP4JN2D
शेयर में कैसे आई इतनी तेजी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लेकिन शेयर में इतनी ताबड़तोड़ तेजी को कैसे जस्टिफाई कर सकते हैं? CMD ने कहा कि स्टॉक में मूवमेंट को लेकर वो ज्यादा नहीं जानते क्योंकि स्टॉक में उतार-चढ़ाव पर किसी का वश नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि स्टॉक में कितनी तेजी है, कैसे तेजी है. इसमें हमारी स्पेशियलिटी नहीं है, हम ये जानते हैं कि हम प्रोजेक्ट को कैसे टाइम पर डिलीवर करें.
कंपनी मैनेजमेंट कहा कि कंपनी की 55% CAGR की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ रही है. वहीं 1600 करोड़ के आसपास इस साल की सेल्स रहेगी. कंपनी 8 लाख किलोमीटर का भारत नेटवर्क प्लान न्यूनतम आर्डर वैल्यू 4,000 करोड़ का भाग लेगी. आने वाले 2-3 सालों में रेवेन्यू ग्रोथ 40%-45% का अनुमान है. वित्तीय वर्ष 2027 तक 4,000 करोड़ सेल्स का अनुमान है.
04:35 PM IST