बजट के दिन इंफ्रा कंपनी को मिले दनादन 3 बड़े ऑर्डर, 7 महीने में 540% दिया रिटर्न
Bondada Engineering Share Price: इंफ्रा कंपनी को बजट के दिन एक साथ 3 ऑर्डर हासिल हुए. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को कुल 180,132,208 रुपये का ऑर्डर मिला है.
Bondada Engineering Share Price: बजट के दिन टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी बोंदाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड को बड़ी खुशखबरी मिली है. कंपनी को बजट के दिन एक साथ 3 ऑर्डर हासिल हुए. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को कुल 180,132,208 रुपये का ऑर्डर मिला है. बता दें कि इंफ्रा कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. इंफ्रा कंपनी का शेयर केवल 6 महीने में 360 फीसदी चढ़ा है.
Bondada Engineering Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बोंदाडा इंजीनियरिंग को पहला ऑर्डर देश की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) से ऑर्डर हासिल हुआ है. इसकी वैल्यू 1,71,10,000 रुपये है. यह ऑर्डर तमिलनाडु को 6 मीटर ऊंचाई वाले जीआई पोल वजन 60 किग्रा (हॉट डिप्ड गैल्वेनाइज्ड) बिना बेस के सप्लाई के लिए है.
ये भी पढ़ें- बजट के दिन ऑर्डर के दम पर दौड़ा ये Stock, लगा 5% का अपर सर्किट, सालभर में दिया 110% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी को दूसरा ऑर्डर SVOJAS POWER PRIVATE से मिला है. यह ऑर्डर 4,99,12,208 रुपये का है. इसके तहत कंपनी को झारखंड में विभिन्न टाइप्स के टावर और टावर पार्ट्स सप्लाई करने हैं. वहीं तीसरा ऑर्डर अमेरिकी कंपनी गेमचेंज सोलर (GameChange Solar) से हासिल हुआ है. यह ऑर्डर 9.60 करोड़ रुपये का है. इसके तहत सोलर मॉड्यूल माउंटिंग स्ट्रक्चर्स (MMS) सप्लाई करने हैं.
Bondada Engineering Share History
बोंदाडा इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 5,761.05 करोड़ रुपये है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 4 फीसदी और 1 महीने में 8 फीसदी गिरा है. हालांकि, पिछले 3 महीने में स्टॉक 128 फीसदी और 6 महीने में 360 फीसदी चढ़ा है. इस साल शेयर में 540 फीसदी का उछाल आ चुका है. बता दें कि अगस्त 2023 में Bondada Engineering का IPO आया था. इश्यू प्राइस केवल 75 रुपये का था. BSE SME इंडेक्स पर इसकी लिस्टिंग 142.50 पर हुई थी.
04:47 PM IST