Maharatna PSU से इस कंपनी को मिला EV चार्जर्स का ऑर्डर, शेयर में अपर सर्किट; 1 साल में दिया 400% शेयर
Servotech Power Multibagger Stock: सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिला है. एक साल में यह शेयर करीब 400 फीसदी उछल चुका है.
Multibagger stock
Multibagger stock
Servotech Power Multibagger Stock: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems) के स्टॉक में शुक्रवार (23 फरवरी) को जबरदस्त तेजी आई. स्टॉक में अपर सर्किट लग गया. यह तेजी महारत्न पीएसयू (Maharatna PSU) HPCL से मिले एक बड़ा ऑर्डर के दम पर आई. सर्वोटेक पावर के शेयर में में बीते एक साल के दौरान ताबड़तोड़ रैली देखने को मिली है. 12 महीने में यह शेयर 400 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
1500 DC फास्ट EV चार्जर्स के ऑर्डर
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे HPCL और अन्य EV चार्जर OEMs से 1500 DC फास्ट EV चार्जर्स के लिए एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 102 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर में 60 kW और 120 kW के दो चार्जर वेरिएंट्स शामिल हैं.
HPCL से मिले ऑर्डर के अंतर्गत सर्वोटेक मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई के साथ-साथ देशभर में DC EV चार्जर्स इंस्टॉल करेगी. इसमें HPCL के रिटेल आउटलेट्स पर ईवी चार्जर्स लगाना प्राथमिकता है. इसके अलावा सर्वोटेक अन्य दूसरे ईवी चार्जर OEMs को भी चार्जर्स की सप्लाई करेगी. सर्वोटेक भारत में ईवी चार्जर बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है.
Servotech Power: 1 साल में 400% उछला
TRENDING NOW
Debt, Equity और Hybrid Funds का फर्क जानते हैं आप? म्यूचुअल फंड में पहली बार कर रहे हैं निवेश तो समझ लें ABCD
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सर्वोटेक पावर सिस्टम्स की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिला है. एक साल में यह शेयर करीब 400 फीसदी उछल चुका है. 1 महीने में 20 फीसदी से ज्यादा तेजी है. शुक्रवार को स्टॉक में 97.80 के भाव पर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. स्टॉक का 52 वीक हाई 108.70 और लो 16.48 है. NSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2080 करोड़ के आपास है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:57 PM IST