Power कंपनी के हाथ लगा 306 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट, सालभर में शेयर ने दिया 120% रिटर्न, रखें नजर
Multibagger Power Stock: पावर कंपनी को पीएम-कुसुम (PM KUSUM Scheme) के तहत मिली प्रोजेक्ट 1,540 करोड़ रुपये की है.
Multibagger Power Stock: टोरेन्ट ग्रुप (Torrent Group) की कंपनी टॉरेन्ट पावर (Torrent Power) को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 306 मेगावाट क्षमता की सोलर प्रोजेक्ट (Solar Project) लगाने का ठेका मिला है. पीएम-कुसुम (PM KUSUM Scheme) के तहत मिली प्रोजेक्ट 1,540 करोड़ रुपये की है. टोरेंट पावर एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक साल में शेयर 120 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है.
एक्सचेंज फाइलिंग मुताबिक, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रोजेक्ट का आवंटन पत्र सौंपा. प्रोजेक्ट के लिए टोरेंट पावर (Torrent Power) (एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है. कंपनी को पूरे नासिक जिले में 48 वितरित स्थानों पर 306 मेगावाट ग्रिड-से जुड़ी सोलर पावर प्रोजेक्ट की स्थापना के लिए 7 मार्च को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लि. (MSEDCL) से आवंटन पत्र मिला.
Torrent Power Project Cost
वितरण नेटवर्क से जुड़े पीएम-कुसुम योजना (PM KUSUM Scheme) के घटक-सी के तहत फीडर स्तर की सोलर पावर प्रोजेक्ट (Solar Power Project) के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना 2.0 (MSKVY) के तहत एमएसईबी सोलर एग्रो पावर लिमिटेड (MSAPL) ने इस प्रोजेक्ट की कल्पना की है.
Torrent Power Project Details
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 1,540 करोड़ रुपये है. इसे 18 महीने के भीतर चालू किया जाना है. प्रोजेक्ट के लिए शुल्क दर 25 वर्षों की अवधि के लिए 3.10 रुपये प्रति किलोवाट है. इस प्रोजेक्ट के आवंटन के साथ, टोंरेंट की निर्माणाधीन नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़कर 1.7 गीगावाट हो गई है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर कंपनी की कुल नवीकरणीय क्षमता अगले 18 से 24 महीनों में बढ़कर 3 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) हो जाएगी.
Torrent Power Share Price Performance
मल्टीबैगर पावर स्टॉक (Multibagger Power Stock) ने शेयरधारकों को धांसू रिटर्न दिया है. इस साल शेयर में अब तक 20 फीसदी से ज्यादा उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 59 फीसदी है. स्टॉक (Torrent Power Share Price ) का 52 वीक हाई 1,235.10 और लो 485 है. कंपनी मार्केट कैप 54,965.74 करोड़ रुपये है. 7 मार्च को स्टॉक 1.52 फीसदी गिरकर 1143.65 के स्तर पर बंद हुआ.
12:38 PM IST