Maharatna Company ने इस कंपनी के अधिग्रहण की बोली जीती, 1 साल में 41% रिटर्न, बुधवार को शेयर पर रखें नजर
Maharatna Company: महारत्न कंपनी पिछले कुछ वर्षों में हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons) खोज के अपने मुख्य कारोबार को बढ़ाने के अलावा वह पेट्रोकेमिकल्स और पावर बिजनेस में पैठ जमा रही है.
Maharatna Company: देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम और गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Ltd) की विंड एनर्जी यूनिट का अधिग्रहण करने की बोली 925 करोड़ रुपये में जीत ली है. पब्लिक सेक्टर की कंपनी (PSU) अपने जीवाश्म ईंधन कारोबार में संतुलन के लिए रिन्युएबल एनर्जी पोर्टफोलियो बनाने पर ध्यान दे रही है. महारत्न कंपनी का शेयर एक साल में 40% से ज्यादा रिटर्न दिया है.
इस बिजनेस में पैठ जमा रही कंपनी
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम और गैस उत्पादक कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले कुछ वर्षों में हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons) खोज के अपने मुख्य कारोबार को बढ़ाने के अलावा वह पेट्रोकेमिकल्स और पावर बिजनेस में पैठ जमा रही है.
ये भी पढ़ें- पैसा रखें तैयार! 30 अक्टूबर को खुलेगा Stationery कंपनी का IPO, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
रिन्युएबल एनर्जी पर फोकस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ओएनजीसी (ONCG) ने कहा कि उसने रिन्युएबल एनर्जी बिजली उत्पादन के लिए कई कदम उठाए हैं और उसके पास पहले से 189 मेगावॉट क्षमता है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर फैले विंड और सोलर पीवी प्लांट शामिल हैं. कंपनी ने बयान में कहा, रिन्युएबल एनर्जी में अपने कारोबार का विस्तार करने की नजर से कंपनी ने पीटीसी इंडिया लिमिटेड (PTC India Ltd) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी पीटीसी एनर्जी लिमिटेड (PEL) की 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए बोली प्रक्रिया में भाग लिया था.
बयान के अनुसार, पीटीसी बोर्ड ने पिछले हफ्ते 925 करोड़ रुपये के इक्विटी मूल्य पर पीईएल में 100% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए ओएनजीसी (ONGC) की बोली को मंजूरी दे दी थी. पीटीसी के शेयरधारकों से इस सौदे को मंजूरी मिलनी बाकी है.
ये भी पढ़ें- किसान भाई नकली और मिलावटी खाद की ऐसे करें पहचान, जानिए आसान तरीका
1 साल में 40% से ज्यादा रिटर्न
महारत्न कंपनी ओएनजीसी के शेयर (ONGC Share Price) ने निवेशकों की कमाई कराई है. एक साल में शेयर में 40 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 15 फीसदी रहा. इस साल शेयर अब तक 23 फीसदी चढ़ा है. 23 अक्टूबर को शेयर गिरावट के साथ 184.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
07:38 PM IST