सरकारी कंपनी ने दिया डिविडेंड का तोहफा, सोमवार को फोकस में रहेगा स्टॉक, 1 साल में 102% रिटर्न
Dividend News: कंपनी ने नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 78 फीसदी डिविडेंड की सिफारिश की है.
Dividend News: भारत की लीडिंग पावर ट्रेडिंग सॉल्यूशंस कंपनी पीटीसी इंडिया (PTC India) ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने नतीजे जारी करने के साथ निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने 78 फीसदी डिविडेंड की सिफारिश की है.
PTC INDIA Q4 Results
पावर ट्रेडिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर पीटीसी इंडिया का मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट लगभग 30% घटकर 91.11 करोड़ रुपये रह गया. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 91.11 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 129.34 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें- ₹1180 तक जाएगा ये स्मॉल कैप Stock, ब्रोकरेज बुलिश, 1 साल में दिया 150% रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
इस दौरान उसकी कुल मात्रा 10 फीसदी बढ़कर 18.02 अरब यूनिट तक पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 16.39 अरब यूनिट थी. वित्त वर्ष 2023-24 में उसका कंसोलिडेटेड प्रॉफिट बढ़कर 533.16 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 507.15 करोड़ रुपये था.
PTC INDIA Dividend
पीटीसी इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव के मिश्रा ने कहा बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर 7.80 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है. इससे पहले 20 सितंबर 2023 को कंपनी ने 7.80 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था. 15 दिसंबर 2022 को कंपनी ने 5.80 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था.
ये भी पढ़ें- वीकेंड में Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर, 1 साल में 183% रिटर्न
PTC INDIA Share Price History
शुक्रवार को सरकारी कंपनी का शेयर 3.81 फीसदी बढ़कर 209.55 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 254.65 और लो 104.17 है. स्टॉक के रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 102 फीसदी की तेजी आई है. 3 महीने में 8 फीसदी, साल 2024 में 8.27 फीसदी और 6 महीने में 21 फीसदी बढ़ा है. पिछले 2 साल में स्टॉक ने 155 फीसदी का रिटर्न दिया है.
06:50 PM IST