Dividend Stock: रियल्टी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q1 में 82% बढ़ा नेट प्रॉफिट, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Q1 Results: ओबेरॉय रिटल्टी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 82% की बढ़ोतरी के साथ 584.51 करोड़ रुपये रहा. तिमाही नतीजे के साथ-साथ रियल्टी कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Oberoi Realty Q1 Results: रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी लिमिटेड (Oberoi Realty Ltd) का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 82% की बढ़ोतरी के साथ 584.51 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने बताया कि लाभ में यह बढ़ोतरी आमदनी बढ़ने से हुई है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 321.64 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही नतीजे के साथ-साथ रियल्टी कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.
Oberoi Realty Q1 Results: कैसे रहे नतीजे
ओबेरॉय रियल्टी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 1,441.95 करोड़ रुपये रही थी, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 933.56 करोड़ रुपये थी. परिचालन स्तर पर, EBITDA इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 72% बढ़कर 815.1 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 473.7 करोड़ रुपये थी. जून तिमाही में EBITDA मार्जिन 58% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 52% था.
ये भी पढ़ें- Q1 Results: वीकेंड में Private Bank के आए नतीजे, Q1 में 29% बढ़ा मुनाफा, NII 20% बढ़ी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) विकास ओबेरॉय ने कहा, भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना हुआ है। भारतीय रियल एस्टेट बाजार में अलग-अलग क्षेत्रों में मजबूत मांग देखी गई है, जिससे पसंदीदा निवेश मार्ग के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है.
Oberoi Realty Dividend Details
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 24-25 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू पर ₹2 प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके अलावा, अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 1 अगस्त, 2024 रिकॉर्ड डेट तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 12 अगस्त, 2024 से शुरू होगा.
Oberoi Realty Share History
रियल्टी कंपनी का स्टॉक शुक्रवार (19 जुलाई) को 2.69 फीसदी गिरकर 1671.25 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,952.30 और लो 1,030.20 है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो बीते एक महीने शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिरा है. हालांकि, 3 महीने में शेयर 20 फीसदी, 6 महीने में 10 फीसदी और साल 2024 में 15 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले एक साल में स्टॉक 56 फीसदी और 2 साल में 86 फीसदी उछला है.
02:42 PM IST