Q1 Results: इन दो कंपनियों के नतीजे जारी, सोमवार को शेयर पर दिख सकता है असर
Q1 results: जेके सीमेंट लिमिटेड (JK Cement Ltd) और पीटीसी इंडिया (PTC India) ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं.
जेके सीमेंट का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 29.4% घटा, (Image- Freepik)
जेके सीमेंट का पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 29.4% घटा, (Image- Freepik)
Q1 results: जेके सीमेंट लिमिटेड (JK Cement Ltd) और पीटीसी इंडिया (PTC India) ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जेके सीमेंट एकीकृत नेट प्रॉफिट 29.43% घटकर 113.46 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 160.79 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. JK Cement ने शेयर बाजार को बताया कि ऑपरेशन से उसका रेवेन्यू जून तिमाही में 21.57% बढ़कर 2,762.62 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,272.38 करोड़ रुपये था.
जेके सीमेंट का कुल व्यय 27.58% बढ़कर 2,598.63 करोड़ रुपये हो गया. जेके सीमेंट की कुल कमाई जून तिमाही में सालाना आधार पर 22.16% बढ़कर 2,794.22 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें- Loan EMI: इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा! Home-Car लोन की ब्याज दरों में की कटौती, घटेगा EMI का बोझ
PTC India का मुनाफा बढ़ा
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बिजली कारोबार से जुड़ी कंपनी पीटीसी इंडिया (PTC India) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.62% बढ़कर 142.70 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत नेट प्रॉफिट 135.10 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 4,863.46 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,310.74 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: इस बिजनेस से किसानों की जिंदगी में घुलेगी शहद की मिठास, होगी बंपर कमाई
पीटीसी इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव के मिश्रा ने कहा, कारोबार में मजबूत बढ़ोतरी और प्रभावी कार्यशील पूंजी प्रबंधन के कारण कंपनी ने लाभप्रदता में 21% की प्रभावशाली बढ़ोतरी हासिल की. उन्होंने कहा कि कंपनी ने जून तिमाही में सर्वाधिक कर पूर्व लाभ (PBT) और PAT हासिल किया.
ये भी पढ़ें- अनार की ये 5 किस्में, कराएगी तूफानी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:19 PM IST