सीमेंट कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q1 में 67% बढ़ा नेट प्रॉफिट, फोकस में रहेगा शेयर
Q1 Results: चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सीमेंट कंपनी का कसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 67 फीसदी बढ़ा है. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय 1.6 फीसदी बढ़ी है.
JK Cement Q1 Results: सीमेंट एंड सीमेंट प्रोडक्ट्स कंपनी जेके सीमेंट लिमिटेड ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सीमेंट कंपनी का कसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 67 फीसदी बढ़ा है. वहीं, जून तिमाही में कंपनी की आय 1.6 फीसदी बढ़ी है.
JK Cement Q1 Results: कैसे रहे नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 67 फीसदी बढ़कर 185 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इस तिमाही में मुनाफा 111 करोड़ रुपये था. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 1.6 फीसदी बढ़कर 2,807.6 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इस तिमाही में 2,763 करोड़ रुपये पर थी.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: रियल्टी कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, Q1 में 82% बढ़ा नेट प्रॉफिट, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
JK Cement का EBITDA सालाना आधार पर 29 फीसदी बढ़कर 371.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले इस तिमाही में कामकाजी मुनाफा 288 करोड़ रुपये था. कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 10.4 फीसदी से बढ़कर 13.2 फीसदी पर पहुंच गया है.
JK Cement Share History
जेके सीमेंट का शेयर शुक्रवार (19 जुलाई) को 2.31 फीसदी की गिरावट के साथ 4271.40 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 4,598 और लो 3000.05 है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर में 30 फीसदी तेजी आई है. साल 2024 में शेयर अब तक 12 फीसदी चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- Mahindra Thar 5-Door: इस दिन लॉन्च होगी 5 डोर महिंद्रा थार, Thar ROXX के नाम से आएगी ये SUV
05:59 PM IST