Q2 Results: ऑयल सेक्टर की Maharatna कंपनी दे रही ₹3.5/sh का अंतरिम डिविडेंड, जानें कैसे रही नतीजे
Maharatna Company Oil India Q2 Results: Oil India Corporation के शेयर हैं, उनके डीमैट अकाउंट में अंतरिम डिविडेंड का सीधा पैसा जाएगा. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है.
Maharatna Company Oil India Q2 Results: ऑयल सेक्टर की महारत्न कंपनी ऑयल इंडिया ने दूसरी तिमाही के नतीजे शेयर कर दिए हैं. कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने तिमाही नतीजों के दौरान 3.5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर की दर से अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. जिन निवेशकों के पास Oil India Corporation के शेयर हैं, उनके डीमैट अकाउंट में अंतरिम डिविडेंड का सीधा पैसा जाएगा. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने 22 नवंबर 2023 तक अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट को तय किया है. 22 नवंबर तक जिन निवेशकों के पास Oil India के शेयर रहेंगे, उन्हें इस अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. कंपनी ने साथ में दूसरी तिमाही के नतीजे भी शेयर किए हैं. यहां जानिए कि दूसरी तिमाही के नतीजे कैसे रहे?
Oil India Q2: कैसे रहा रेवेन्यू?
कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो दूसरी तिमाही में कंपनी ने 5913 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया, जो जून तिमाही में 4644 करोड़ रुपए था और YoY आधार पर तुलना करें तो ये पिछले साल की समान तिमाही में ये रेवेन्यू 5772 करोड़ रुपए था.
इसके अलावा PAT पर नजर डालें तो कंपनी ने सितंबर तिमाही में कंपनी ने 325 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया. हालांकि पिछली तिमाही कंपनी ने 1613 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और साल दर साल इसकी तुलना में पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 1720 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था.
BHEL ने भी जारी किए तिमाही नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिग्गज इंजीनियरिंग पीएसयू BHEL ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी सालाना आधार पर मुनाफे से घाटे में आ गई है. सितंबर तिमाही में कंपनी को 238 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले कंपनी को 12 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था. यह शेयर 125 रुपए पर बंद हुआ है. तीन साल में इस PSU Stock ने निवेशकों को करीब 350 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
BHEL ने सितंबर तिमाही में 5125 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रिपोर्ट किया. सालाना आधार पर इसमें 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. EBITDA नुकसान 388 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का यह नुकसान केवल 244 करोड़ रुपए रहा था.
05:52 PM IST