रिन्यूएबल एनर्जी के लिए दो Maharatna कंपनी ने किया ज्वाइंट वेंचर, बाजार खुलने पर स्टॉक्स पर रखें नजर
दो दिग्गज Maharatna Company इंडियन ऑयल और एनटीपीसी ने एक ज्वाइंट वेंचर किया है. इसमें इंडियन ऑयल की तरफ से 1660 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. यह वेंचर रिफाइनरीज की बिजली जरूरत को पूरा करने के लिए है.
Maharatna Company: रिन्यूएबल एनर्जी पर सरकार का फोकस है. ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियां इंडियन ऑयल और एनटीपीसी ने रिन्यूएबल पावर प्लांट के लिए एक ज्वाइंट वेंचर किया है. इसमें इंडियन ऑयल की तरफ से 1660 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है. जून के महीने में दोनों महारत्न ने इसके लिए 50:50 की पार्टनरशिप की थी. इस वेंचर का नाम इंडियन ऑयल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रखा गया है. बीते हफ्ते एनटीपीसी का शेयर 242 रुपए (NTPC Share Price)और इंडियन ऑयल का शेयर 91 रुपए (Indian Oil Share Price) पर बंद हुआ.
बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया
Indian Oil ने बताया कि 13 अक्टूबर को उसके निदेशक मंडल की बैठक में “नवीकरणीय ऊर्जा बिजली संयंत्रों की स्थापना के लिए संयुक्त उद्यम कंपनी की निवेश योजना को मंजूरी दे दी है. इस संयुक्त उद्यम कंपनी की इक्विटी शेयर पूंजी में 50 फीसदी हिस्सेदारी के लिए आईओसी 1,660.15 करोड़ रुपए तक का निवेश करेगी.’’ आईओसी ने दो जून को संयुक्त उद्यम कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी) का गठन किया था.
रिफाइनरीज की जरूरत रिन्यूएबल एनर्जी से पूरी होगी
उस समय कंपनी ने कहा था, “इंडियन ऑयल रिफाइनरीज की सभी बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडियन ऑयल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नवीकरणीय ऊर्जा आधारित बिजली संयंत्रों का (जैसे सौर पीवी, पवन, ऊर्जा भंडारण या अन्य) विकास करेगी.” कंपनी का लक्ष्य आईओसी की रिफाइनरियों की बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए कम से कम 650 मेगावाट क्षमता पैदा करना है.
NTPC Share Price History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
PSU स्टॉक्स इस समय जबरदस्त एक्शन में हैं. ऐसे में बाजार खुलने पर इस खबर का असर इन दोनों स्टॉक पर दिख सकता है. NTPC का शेयर 242 रुपए पर है. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 2.7 फीसदी, एक महीने में 2 फीसदी, तीन महीने में 28 फीसदी, छह महीने में 42 फीसदी, इस साल अब तक 45 फीसदी, एक साल में 47 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Indian Oil Share Price History
Indian Oil का शेयर इस हफ्ते 91 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने एक महीने में 2.4 फीसदी और तीन महीने में 5.5 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. छह महीने में इसने करीब 17 फीसदी और इस साल अब तक 19 फीसदी और एक साल में 35 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:19 PM IST