आपके पास है LIC का शेयर, कंपनी के चेयरमैन ने दिया बड़ा अपडेट, सोमवार को स्टॉक पर होगा असर
LIC Share Price: एलआईसी (LIC) को 25,464 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) ऑर्डर मिला है और इसे चालू तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) के दौरान मिलने की संभावना है.
LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के लिए अच्छी खबर है. एलआईसी (LIC) को 25,464 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) ऑर्डर मिला है और इसे चालू तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) के दौरान मिलने की संभावना है. एलआईसी के चेयरमैन (LIC Chairman) सिद्धार्थ मोहंती ने यह जानकारी दी. पिछले महीने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) के इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (ITAT) ने 25,464.46 करोड़ रुपये के रिफंड के लिए सूचना जारी की थी. रिफंड पिछले 7 असेसमेंट ईयर में बीमाधारकों को अंतरिम बोनस से संबंधित है.
Q4 में मिल जाएगा IT रिफंड
मोहंती ने कहा, हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं और उम्मीद है कि इसी तिमाही के दौरान इनकम टैक्स से रिफंड मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तिमाही के दौरान एलआईसी चाइल्ड प्रोटेक्शन (LIC child protection) सहित और अधिक नए उत्पाद पेश करेगी.
ये भी पढ़ें- कतर में एक बड़ी चुनौती का सामना कर रही Tata Group की ये कंपनी, फंस गए करीब ₹750 करोड़, शेयर पर रखें नजर
चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़ने की संभावना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलआईसी (LIC) ने तीसरी तिमाही में जीवन उत्सव (LIC Jeevan Utsav), इंडेक्स प्लस (LIC Index Plus) और कुछ अन्य पॉलिसी पेश कीं, जिससे नए कारोबार का वैल्यू (VNB) मार्जिन स्तर बढ़ाकर 16.6% करने में मदद मिली. रिफंड से चौथी तिमाही में कॉरपोरेशन का नेट प्रॉफिट बढ़ने की संभावना है.
LIC Q3 Results
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने पिछले हफ्ते तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि इस दौरान उसका नेट प्रॉफिट 49% उछाल के साथ 9,444 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,334 करोड़ रुपये था. अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,11,788 करोड़ रुपए थी. एलआईसी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपए हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपए रही थी. LIC बोर्ड ने 10 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपए का डिविडेंड को मंजूरी दी.
ये भी पढ़ें- 12-18 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये Cement Stock, नतीजे के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट, 1 साल में दिया 72% रिटर्न
एक हफ्ते में LIC स्टॉक में करीब 15 फीसदी, एक महीने में 30 फीसदी, तीन महीने में 76 फीसदी और इस साल अब तक 27 फीसदी का उछाल आया है. मई 2022 में 949 रुपए पर इसका IPO आया था. करीब दो साल बाद इस स्टॉक ने आईपीओ निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है. साल 2023 में इस स्टॉक 29 मार्च को 530 रुपए तक फिसल गया था जो इसका ऑल टाइम लो है.
08:34 PM IST