Larsen & Toubro ने की 3000 ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती, वर्तमान नियुक्ति में 30 फीसदी महिलाएं
Larsen & Toubro: इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) 2022-23 में करीब 3000 ट्रेनी इंजीनियर की नियुक्ति की है. कंपनी में वर्तमान में 30 प्रतिशत महिलाएं काम कर रही हैं.
Larsen & Toubro ने की 3000 ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती, वर्तमान भर्ती में 30 फीसदी महिलाएं
Larsen & Toubro ने की 3000 ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती, वर्तमान भर्ती में 30 फीसदी महिलाएं
Larsen & Toubro: इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (Larsen & Toubro) ने सोमवार को बताया कि उसने वित्त वर्ष में 3,000 से अधिक नए ट्रेनी इंजिनियर की नियुक्ति की है. यह नियुक्ति पिछले साल की तुलना में तीन गुना ज्यादा है. पिछले साल 1,067 ट्रेनी इंजिनियर की नियुक्ति किए गए थे. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी .
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भर्ती में महिलाओं की संख्या ज्यादा
एलएंडटी ने बयान में कहा कि इस वित्त वर्ष में महिला इंजीनियरों की संख्या चौगुना से अधिक होकर 1,009 हो गई है. पिछले वित्त वर्ष में 248 महिला ट्रेनी इंजिनियर को काम पर रखा गया था. बयान में कहा गया है कि कंपनी ने नई नियुक्तियों में 75 प्रतिशत मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल क्षेत्र के इंजीनियरों को लिया है. वहीं नए इंजीनियरों के वर्तमान बैच में 30 प्रतिशत महिलाएं हैं.
हर क्षेत्र में महिलाएं लहरा रही परचम
कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और कॉरपोरेट मानव संसाधन के प्रमुख सी जयकुमार ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में एलएंडटी में कुल कार्यबल में 7.6 प्रतिशत महिला कर्मचारी हैं और वे पहले से ही पुरुषों के गढ़ माने जाने वाले क्षेत्रों में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी तेजी से विस्तार कर रही है और वर्तमान में इसके पास रिकॉर्ड ऑर्डर है.
लार्सन एंड टुब्रो क्या है?
एल एंड टी को विश्व की श्रेष्ठ 5 फेब्रिकेशन कंपनियों में से एक माना जाता है. L&t एक Global Operations के साथ एक भारतीय Multinational Corporation है. यह सक्रिय रूप से प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और वित्तीय सेवाओ जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी भागीदारी निभा रही है. कंपनी के भारत में छह केंद्रों के साथ-साथ अमेरिका में दो वितरण केंद्रों में डिजाइन और वितरण स्थान हैं. L&T कंपनी के मालिक हैनिंग होल्च लार्सन (Henning Holck-Larsen) एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो (Søren Kristian Toubro) हैं.
ऐसे हुई थी कंपनी की शुरुआत
एल एंड टी कंपनी की स्थापना 1938 में मुंबई में दो डेनिश अभियंता, हैनिंग होल्च लार्सन एवं सोरेन क्रिस्टियन टुब्रो, द्वारा की गयी थी. होल्क-लार्सन और टुब्रो ने मिलकर 1938 में एलएंडटी की साझेदारी फर्म की स्थापना की, जिसे 7 फरवरी, 1946 को एक सीमित कंपनी में बदल दिया गया था. आज, यह भारत की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक में बदल गया है. L&T आज भारत की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी है. जब इसकी शुरुआत हुई थी तब मुंबई में इनका जो ऑफिस था, वो इतना छोटा था की उसमे एक समय में कोई एक आदमी ही उसका उपयोग कर सकता था.
06:10 PM IST