Diwali Offer में अनिल सिंघवी ने चुने ये 2 लार्जकैप स्टॉक्स, मिलेगा 55% का धमाका रिटर्न
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिवाली ऑफर्स के तहत जी बिजनेस के दर्शकों को 2 लार्जकैप स्टॉक्स LT और Cipla में खरीद की सलाह दी है. ये स्टॉक्स 55% तक रिटर्न दे सकते हैं.
Anil Singhvi Diwali Offers.
Anil Singhvi Diwali Offers.
Anil Singhvi Diwali Offers: दिवाली की धूम है. निवेशकों के लिए इससे अच्छा मौका हो ही नहीं सकता है. इस मौके पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने दिवाली ऑफर के तहत लार्जकैप के 2 स्टॉक्स को आपके पोर्टफोलियो के लिए चुना है. बाजार में इस समय अनिश्चितता है. ऐसे में ये स्टॉक्स कम रिस्क के साथ हाई रिवॉर्ड ऑफर कर रहे हैं. मार्केट गुरु का मानना है कि ये स्टॉक्स वर्तमान स्तर से 55% तक तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं.
Cipla Share Price Target
अनिल सिंघवी ने दिवाली ऑफर के तहत फार्मा दिग्गज Cipla के शेयर में खरीद की सलाह दी है. अगले 1 साल के लिए निवेश की सलाह है. हर 7% की गिरावट पर इसमें SIP कर सकते हैं. इसके लिए 1700 रुपए का पहला, 1900 रुपए का दूसरा और 2200 रुपए का तीसरा टारगेट दिया गया है. Q2 में दमदार रिजल्ट के बाद आज सिप्ला का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर है और 8% की तेजी के साथ 1530 रुपए पर कारोबार कर रहा है. बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले अनिल सिंघवी का टारगेट 55% ज्यादा है.
🪔Diwali Offer
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 31, 2024
इस दिवाली निवेश, अगली दिवाली तक रिटर्न...😍
🔳Diwali Offer में अनिल सिंघवी ने किन 2 स्टॉक्स में खरीदारी की राय ?
🔳 आगे ग्रोथ के कितने मौके, क्या हैं Targets?#Diwali2024 #DiwaliOffer #AnilSinghvi @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lywwNk1uLo
LT Share Price Target
अनिल सिंघवी ने इन्फ्रा सेक्टर की दिग्गज कंपनी LT को भी दिवाली ऑफर के लिए चुना है. अगले 1-3 सालों के लिए निवेश का नजरिया रखें. हर 5% की गिरावट आने पर SIP करने की सलाह है. पहला टारगेट 4500 रुपए का है और दूसरा टारगेट 5000 रुपए का है. आज यह शेयर पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ 3566 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मार्केट गुरु का टारगेट बुधवार क्लोजिंग के मुकाबले 45% से अधिक है.
10:01 AM IST