55% तक रिटर्न के लिए इन 4 Stocks पर ग्लोबल ब्रोकरेज बुलिश
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 02, 2025 09:36 AM IST
Stocks to BUY: नए साल का आगाज हो चुका है. बजट का समय भी नजदीक आ गया है. ग्लोबल ऐनालिस्ट Jefferies ने इंडस्ट्रियल सेक्टर के आउटलुक पर रिपोर्ट जारी की है. ऐनालिस्ट ने कहा कि बजट 2025 में कैपेक्स को लेकर क्या ऐलान किया जाता है वह काफी महत्वपूर्ण है. कैपेक्स ग्रोथ डबल डिजिट रह सकता है. खासकर पावर सेक्टर के लेकर बड़ा कैपिटल एक्सपेंडिचर किया जा सकता है.
1/5
Power Sector Stocks
Jefferies ने पावर कैपेक्स को ध्यान में रखते हुए इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट से Siemens India, Thermax और KEI Industries को चुना है. डिफेंस सेक्टर को लेकर स्वदेशीकरण पर फोकस बना रहेगा और इस सेगमेंट से Hindustan Aeronautics को चुना है. इसके अलावा L&T को भी पिक किया गया है. इन स्टॉक्स का प्राइस 1 जनवरी 2025 के क्लोजिंग आधारित है.
2/5
Siemens India Share Price Target
Siemens India के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और 9555 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 6635 रुपए है. ऐसे में टारगेट प्राइस 45% ज्यादा है. इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी के शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 8130 रुपए और लो 3966 रुपए है. 2024 में स्टॉक ने 65% का रिटर्न दिया है. पावर कैपेक्स का लाभ मिलेगा.
TRENDING NOW
3/5
Hindustan Aeronautics Share Price Target
Hindustan Aeronautics के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और 5500 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 4170 रुपए है. ऐसे में टारगेट प्राइस 32% ज्यादा है. डिफेंस पीएसयू स्टॉक के लिए 52 वीक्स हाई 5675 रुपए और लो 2746 रुपए है. 2024 में स्टॉक ने 48% का रिटर्न दिया है. अगले 5 सालों के लिए हर शेयर पर कमाई यानी EPS 20% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है.
4/5
Thermax Share Price Target
Thermax के लिए BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है और 6100 रुपए का टारगेट दिया गया है. यह शेयर 3933 रुपए है. ऐसे में टारगेट प्राइस 55% ज्यादा है. इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट्स बनाने वाली कंपनी के शेयर के लिए 52 वीक्स हाई 5835 रुपए और लो 2980 रुपए है. 2024 में स्टॉक ने 30% का रिटर्न दिया है. क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन का मिलेगा बड़ा फायदा.
5/5