पाइप बनाने वाली इस कंपनी को दो दिन में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, सालभर में पैसा डबल कर चुका है स्टॉक
Indian Humes Pipe Limited Order: इंडियन ह्यूम्स पाइप लिमिटेड को दो दिन में तेलंगाना सरकार के बाद अब कर्नाटक सरकार से 242 करोड़ रुपए से अधिक का बड़ा ऑर्डर मिला है.
Indian Humes Pipe Limited Order: पाइप बनाने वाली कंपनी इंडियन ह्यूम पाइप लिमिटेड को बीते दों दिनों में दूसरा बड़ा ऑर्डर मिला है. तेलंगाना के बाद अब कर्नाटक सरकार ने कंपनी को 242 करोड़ रुपए का ऑर्डर दिया है. बेंगलुरु में पानी की किल्लत के बीच कंपनी को वॉटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड से ये ऑर्डर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के तहत आने वाले क्षेत्र में पानी की सप्लाई करेगी. इसके अलावा स्वीरेज लाइन और पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी.
Indian Humes Pipe Limited Order: बेंगलुरु में पानी की सप्लाई के लिए मिला ऑर्डर
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को कुल 241.99 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इसमें BBMP के तहत आने वाले क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की लागत 39.18 करोड़ रुपए होगी. वहीं, सीवरेज लाइन बिछाने के लिए 35.16 करोड़ रुपए,पाइपलाइन बिछाने के लिए 31.25 करोड़ रुपए, 28.97 करोड़ रुपए, 37.41 करोड़ रुपए और 70 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की अवधि दो साल की है.
Indian Humes Pipe Limited Order: तेलंगाना सरकार से मिला था 277 करोड़ रुपए का ऑर्डर
इंडियन ह्यूम पाइप लिमिटेड को 13 मार्च को तेलंगाना सरकार के पब्लिक हेल्थ ऐंड म्यूनिसिपल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से ऑर्डर मिला है. 1137 करोड़ रुपए के इस ज्वाइंट वेंचर प्रोजेक्ट में इंडियन ह्यूम पाइप की हिस्सेदारी 20 फीसदी यानी 277.6 करोड़ रुपए है. कंपनी को यह ऑर्डर AMRUT 2.0 योजना के तहत मिला है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंट मिल गया है. कंपनी को ये प्रोजेक्ट 24 महीने में पूरा करना है.
Indian Humes Pipe Limited Order: एक साल में शेयर ने दिया 122.67% का रिटर्न
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
इंडियन ह्यूम पाइप लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 1.44 फीसदी के उछाल के साथ 278 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का शेयर आज 274.35 रुपए पर खुला था. सात मार्च से 13 मार्च 2024 तक कंपनी के शेयर में 8.19 फीसदी तक का करेक्शन आया था. हालांकि, तेलंगाना सरकार से ऑर्डर मिलने के बाद 14 मार्च को शेयर में 16.10 फीसदी का उछाल आया था.इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को 122.67 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 1.46 हजार करोड़ रुपए है.
05:22 PM IST