Scotland of India कहलाती है ये जगह, नेचर लवर हैं तो जरूर जाएं, कुल्ल-मनाली, शिमला...सब भूल जाएंगे
आप अगर नेचर लवर हैं तो इस बार कर्नाटक जाने का प्लान बनाइए. यहां एक जगह है जिसे Scotland of India कहा जाता है. अगर आप एक बार यहां चले गए तो कुल्ल-मनाली, शिमला सब भूल जाएंगे.
अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो हिल स्टेशन पर कई बार गए होंगे. आमतौर पर लोग कुल्ल-मनाली, शिमला, नैनीताल आदि जगहों पर घूमने जाते हैं. लेकिन आप अगर नेचर लवर हैं तो इस बार कर्नाटक जाने का प्लान बनाइए. यहां एक जगह है कूर्ग. ये कर्नाटक में मौजूद एक पहाड़ी क्षेत्र है. ये जगह इतनी खूबसूरत है कि इसे लोग Scotland of India कहते हैं. वैसे तो कूर्ग को खूबसूरत वादियों और चाय, कॉफी, घने जंगलों के लिए जाना जाता है. लेकिन प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं. जानिए पर्यटन के लिहाज से इस शहर में आपके लिए क्या है?
एबी फॉल्स
मदिकेरी के करीब एबी फॉल्स है. अंग्रेजों के जमाने में इसे जेसी फॉल्स के नाम से जाना जाता था. कहा जाता है कि इसका नाम क्षेत्र के पहले ब्रिटिश पादरी ने अपनी बेटी की याद में रखा था. यहां आप हरे-भरे कॉफी और मसालों के बागानों के बीच झरने का आनंद ले सकते हैं. अगर आप एक बार यहां जाएंगे तो यहां के अनुभव को भूल नहीं पाएंगे.
मंडलपट्टी व्यूपॉइंट
इस पहाड़ी की चोटी पुष्पगिरी रिजर्व फॉरेस्ट का हिस्सा है. इस जगह से आप काफी खूबसूरत व्यूपॉइंट देख सकते हैं. इस व्यूपॉइंट तक आप एबी फॉल्स जंक्शन के जरिए या मक्कंदुरु होते हुए पहुंच सकते हैं. आप किस रास्ते से जाएंगे, ये आपका अपना फैसला है. ये जगह बेहद शांति और सूकून देने वाली है. इसके आसपास भी कुछ ऐसी जगह हैं, जहां आप घूम सकते हैं.
ब्रह्मगिरि शिखर
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
अगर आप ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो आप ब्रह्मगिरि शिखर की तरफ जाने का मन बना सकते हैं. इसे पश्चिमी घाट की सबसे ऊंची चोटी कहा जाता है. यहां ट्रेकिंग के दौरान आपको फूल, पक्षी और कैंपिंग स्पॉट्स भी मिलेंगे. शांतिपूर्ण माहौल में उगते सूरज का आनंद ही कुछ और है.
नामद्रोलिंग मठ
नामद्रोलिंग मठ को स्वर्ण मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इसे तिब्बती बौद्ध धर्म संबंधित स्कूलों का शिक्षण केंद्र माना जाता है. इस मठ में आपको सोने से जड़ी बौद्ध मूर्तियां और तिब्बतियों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की छाप देखने को मिलेगी. आप इस स्वर्ण मंदिर में आराम से घूम सकते हैं, लेकिन बिना परमिट के यहां रह नहीं सकते.
तांडियादामोल पीक
ट्रेकिंग प्रेमियो के लिए ये जगह बेस्ट है. यहां ट्रेकिंग के दौरान आपको हरे-भरे जंगलों के साथ बहती नदियां और फूलों का नजारा आपको आकर्षित करता है. इसे कूर्ग की सबसे ऊंची चोटी और कर्नाटक की दूसरी सबसे ऊंची चोटी माना जाता है. आप चाहें तो जीप के जरिए भी पहाड़ी के दो-तिहाई हिस्से को पार कर सकते हैं.
04:45 PM IST