Dividend Stocks: कमाई के लिए हो जाइए तैयार! CK बिड़ला ग्रुप की ये कंपनी दे रही 200% डिविडेंड, जानिए क्या है रिकॉर्ड डेट
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसो प्रॉफिट 34.15 करोड़ रुपए के मुकाबले 12.53 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज किया गया है. Q3 में कंपनी की आय 6.60% घटकर 767.17 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 821.44 करोड़ रुपए थी.
Dividend Stocks: शेयर बाजार कमाई का मौका तलाश रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. तिमाही नतीजों के साथ CK बिड़ला ग्रुप की कंपनी HIL ने डिविडेंड (HIL Dividend) का ऐलान किया है. फैब्रिक और फर्निचर कारोबार से जुड़ी कंपनी ने FY23 के लिए 200% का डिविडेंड देगी. जबकि दिसंबर तिमाही (Q3 Results) में कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है.
नोट कर लीजिए रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज फाइलिंग में HIL ने बताया कि कंपनी FY23 के लिए प्रति शेयर 20 रुपए का अंतरिम डिविडेंड (HIL Dividend Amount) देगी. डिविडेंड के लिए 6 फरवरी, 2023 रिकॉर्ड डेट (HIL Dividend Record Date) फिक्स किया है. रिकॉर्ड डेट के 30 दिन या उससे पहले डिविडेंड का पेमेंट (HIL Dividend Payment Date) भी हो जाएगा. बता दें कि HIL का शेयर BSE पर शुक्रवार को करीब 4% की गिरावट के साथ 2408.65 रुपए के भाव पर बंद हुआ. यह शेयर 52-वीक का सबसे निचला स्तर भी है.
तीसरी तिमाही में घटा प्रॉफिट
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसो प्रॉफिट (HIL Q3 Profit) 34.15 करोड़ रुपए के मुकाबले 12.53 करोड़ रुपए रहा. इसी तरह रेवेन्यू में भी गिरावट दर्ज किया गया है. Q3 में कंपनी की आय 6.60% घटकर 767.17 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 821.44 करोड़ रुपए थी.
Q3 में खर्च में भी आई गिरावट
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया (Dividend Stocks) कि कुल खर्च में भी कमी आई है. यह दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 4% कम होकर 749.55 करोड़ रुपए रहा. सालभर पहले दिसंबर तिमाही में कुल खर्च का आंकड़ा 780.13 करोड़ रुपए था. शेयर बीते (HIL Stocks Return) एक साल में करीब 43% टूट चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:54 AM IST