Hero MotoCorp के सीईओ की कमान संभालेंगे निरंजन गुप्ता, CFO के तौर पर दे रहे थे सेवा
Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्प ने निरंजन गुप्ता को नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के तौर पर प्रमोट किया है. मौजूदा समय में निरंजन गुप्ता चीफ फाइनेंशइयल ऑफिसर (CFO), हेड- स्ट्रैटेजी एंड M&A के तौर पर सेवा दे रहे हैं.
Hero MotoCorp: देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर मेकर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने निरंजन गुप्ता को नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के तौर पर प्रमोट किया है. मौजूदा समय में निरंजन गुप्ता चीफ फाइनेंशइयल ऑफिसर (CFO), हेड- स्ट्रैटेजी एंड M&A के तौर पर सेवा दे रहे हैं लेकिन कंपनी ने अब उन्हें CEO की कमान संभालने की जिम्मेदारी दे दी है. बता दें कि 1 मई 2023 से निरंजन गुप्ता कंपनी के CEO के तौर पर अपना कार्यभार संभालेंगे. कंपनी के बोर्ड ने गुप्ता को उनकी CFO की पोजिशन से प्रमोट कर उन्हें चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बना दिया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है.
नए CFO का जल्द होगा ऐलान
इसके अलावा कंपनी ने बताया कि पवन मुंजाल एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और पूर्ण कालिक कंपनी के बोर्ड के डायरेक्टर के तौर पर जिम्मेदारी निभायेंगे. कंपनी ने आगे कहा कि वो जल्द ही नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर का ऐलान करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निरंजन गुप्ता का एक्सपीरियंस
मुंजाल ने आगे कहा कि निरंजन गुप्ता शार्प बिजनेस एक्यूमैन के लीडर हैं और उनके पास स्ट्रॉन्ग बिजनेस रिजल्ट्स डिलिवर करने का रिकॉर्ड है. निरंजन गुप्ता के पास फाइनेंस, स्ट्रैटेजी और विकसित और विकासशील मार्केट्स में ऑपरेशनल्स इफेक्टिवनेस में काफी एक्सपीरियंस है.
ये भी पढ़ें: Tiago EV बना IPL 2023 का ऑफिशियल पार्टनर, कल से शुरू हो रहा क्रिकेट का कुंभ
उन्होंने आगे कहा कि निरंजन गुप्ता के फोकस ने कंपनी को स्ट्रॉन्ग कैश फ्लो में मदद की है. मुंजाल ने आगे कहा कि निरंजन गुप्ता के आगे भी ऐसे योगदान करते रहेंगे. कंपनी ने अपने बयान में बताया कि निरंजन गुप्ता ने बीते 5 साल में कंपनी के फाइनेंशियल हेल्थ में बड़ा कदम उठाया है.
निरंजन गुप्ता ने इन कंपनियों में भी किया है काम
पीटीआई की खबर के मुताबिक, निरंजन गुप्ता ने Ather Energy, HMC MM Auto और HMCL Colombia के बोर्ड में डायरेक्टर के तौर पर कार्यभार संभाला है. हीरो मोटोकॉर्प से पहले निरंजन गुप्ता ने वेदांता लिमिटेड में 3 साल और यूनिलिवर में 20 साल काम किया था.
12:36 PM IST