Dividend Profit: Coal India ने भर दिया सरकारी खजाना! डिविडेंड में दिए हजारों करोड़ रुपए, जानिए पूरी डीटेल्स
गाइडलाइंस के मुताबिक CPSE को टैक्स के बाद मुनाफे का 30 फीसदी (PAT) या नेटवर्थ का पांच फीसदी, जो भी अधिक हो उसका कम से कम सालाना डिविडेंड देना आवश्यक है.
Dividend Profit: दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद सरकार को सरकारी कंपनियों से जोरदार कमाई हुई है. क्योंकि सरकारी कंपनियों में केंद्र सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है. इसके चलते जब कंपनियों ने डिविडेंड का ऐलान किया, तो सरकार को काफी फायदा हुआ. ऐसी ही एक कंपनी कोल इंडिया (Coal India Dividend) ने सरकार को 6113 करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया. इसके अलावा MSTC ने भी 25 करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया. इसकी जानकारी दीपम ने सोमवार को दी.
PSU कंपनियों ने दिया जमकर डिविडेंड
दीपम ने सोशल मीडिया पर आंकड़े जारी करते हुए कहा कि सरकार को कोल इंडिया से 6113 करोड़ रुपए का डिविडेंड दिया. वहीं MSCT से 25 करोड़ रुपए का डिविडेंड मिला. बता दें कि कोल इंडिया ने अपने शेयर होल्डर्स को 150 फीसदी का डिविडेंड दिया. कंपनी ने शेयर होल्डर्स को प्रति शेयर 15 रुपए का डिविडेंड दिया. इसके लिए 16 नवंबर रिकॉर्ड डेट फिक्स किया था. यह FY23 में कंपनी का पहला डिविडेंड था.
Government has respectively received about Rs 6113 crore and Rs 25 crore from Coal India Ltd and MSTC as dividend tranches. pic.twitter.com/vguhulbgNy
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) December 5, 2022
MSTC से मिला ₹25 करोड़ डिविडेंड
MSTC की बात करें तो कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 55 फीसदी का डिविडेंड दिया. यानी शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 5.5 रुपए का डिविडेंड मिला. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान 8 नवंबर को किया था. 2022 में कंपनी का यह तीसरा डिविडेंड था. इससे पहले सितंबर में 4.4 रुपए और फरवरी में 6.5 रुपए का डिविडेंड दिया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या कहती है गाइडलाइंस?
गाइडलाइंस के मुताबिक CPSE को टैक्स के बाद मुनाफे का 30 फीसदी (PAT) या नेटवर्थ का पांच फीसदी, जो भी अधिक हो उसका कम से कम सालाना डिविडेंड देना आवश्यक है.
04:46 PM IST