एक और कंपनी को मिला 'Maharatna' का दर्जा, लिस्ट में शामिल हुए 13 नाम
वित्त मंत्रालय ने एक और कंपनी को महारत्न का दर्जा दिया है. Oil India को Maharatna CPSE में शामिल किया गया है. इस लिस्ट में अब तक कुल 12 नाम थे जो अब बढ़कर 13 हो गए हैं.
वित्त मंत्रालय ने ऑयल इंडिया को महारत्न की कैटिगरी में अपग्रेड करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के साथ ही अब देश में कुल 13 महारत्न कंपनियां हो गई हैं. डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक BHEL, BPCL, Coal India, GAIL India, हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL), इंडियन ऑयल, NTPC, ONGC, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन, पावरग्रिड कॉर्पोरेशन, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन और SAIL यानी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड पहले से इस लिस्ट में शामिल है. अब Oil India की भी एंट्री हो गई है. यह शेयर 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 270 रुपए के स्तर पर है.
अभी था Navratna का दर्जा
डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज यानी लोक उद्यम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक. देश में इस समय 12 महारत्न कंपनियां हैं. ऑयल इंडिया का नाम जुड़ने के बाद यह संख्या 13 हो गई. अभी तक यह नवरत्न कंपनियों की सूची में शामिल थी. देश में कुल 13 नवरत्न कंपनियां (Navratna CPSE) हैं. इसके अलावा Miniratna I CPSE कैटिगरी में कुल 62 कंपनियां शामिल हैं. Miniratna II CPSE लिस्ट में कुल 11 नाम शामिल किए गए हैं.
Hon'ble Finance Minister approved upgradation of Oil India Ltd (OIL) to Maharatna CPSE. OIL will be the 13th Maharatna amongst the CPSEs. OIL is a M/o Petroleum & Natural Gas CPSE with annual turnover of Rs 41,039 crores and net profit of Rs 9854 crores for the YEAR 2022-23
— Department of Public Enterprises (@DPE_GoI) August 3, 2023
Maharatna का दर्जा किसे मिलता है?
महारत्न, नवरत्न का दर्जा CPSE यानी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज कंपनियों के लिए होता है. इसमें प्राइवेट सेक्ट की कंपनियां शामिल नहीं हो सकती हैं. महारत्न कंपनियों का दर्जा केवल नवरत्न कंपनियों को ही अपग्रेडेशन पर मिलता है. इसके लिए पिछले तीन सालों का औसतन टर्नओवर 25 हजार करोड़ रुपए का ज्यादा होना चाहिए. औसत प्रॉफिट 2500 करोड़ रुपए का होना जरूरी है. इसका ग्लोबल प्रजेंस जरूरी है.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:07 PM IST