Dividend Stocks: 400% का तगड़ा डिविडेंड दे रही ये कंपनी, चेक करें रिकॉर्ड डेट; स्टॉक ने 1 साल में दिया 100% रिटर्न
Dividend Stocks: कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा करीब 3 गुना बढ़कर 243 करोड़ रुपये हो गया.
dividend stocks
dividend stocks
Dividend Stocks: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सुप्रीम इंडस्ट्रीज (Supreme Industries) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. प्लास्टिक प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर सुप्रीम इंडस्ट्रीज की सोमवार (30 अक्टूबर) को बोर्ड मीटिंग में शेयरधारकों को प्रति शेयर 400 फीसदी अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया गया. कंपनी ने अपने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंसो मुनाफा करीब 3 गुना बढ़कर 243 करोड़ रुपये हो गया.
Supreme Industries: ₹8 प्रति शेयर डिविडेंड
Supreme Industries ने वित्त वर्ष 2024 के लिए निवेशकों को 8 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 2 रुपये है. इस तरह निवेशकों को प्रति शेयर 400 फीसदी डिविडेंड से इनकम होगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 7 नवंबर 2023 है.
सुप्रीम इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. बीते 1 साल में निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. निवेशकों को करीब 98 फीसदी का रिटर्न मिला है. वहीं बीते इस साल अब तक का रिटर्न 78 फीसदी और बीते 6 महीने में 55 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है. सोमवार को नतीजे जारी होने के बाद शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर 1.15 बजे शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.
Supreme Industries: कैसे रहे Q2 नतीजे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Supreme Industries को जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 243 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ किया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 82 करोड़ का मुनाफा कमाया था. सितंबर तिमाही के दौरान कपनी की कंसो आय बढ़कर 2309 करोड़ रुपये हो गई. जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 2087 करोड़ रुपये थी.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 147.5 करोड़ से बढ़कर 356.5 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, मार्जिन्स 7.1% फीसदी से घटकर 15.4%फीसदी (YoY) हो गया. कंपनी बोर्ड ने रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:52 PM IST