Dividend Stocks: इस FMCG दिग्गज ने किया ₹75 के डिविडेंड का ऐलान, प्रॉफिट 66% उछला, जानें कब मिलेगा पैसा
Dividend Stocks: एफएमसीजी दिग्गज नेस्ले इंडिया ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ 75 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविवेंड (Nestle 75 rupees dividend) का ऐलान किया है. साल 2022 में कंपनी ने कुल 285 रुपए का डिविडेंड दिया है.
Dividend Stocks: एफएमसीजी दिग्गज नेस्ले इंडिया ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में 750 फीसदी के बंपर डिविडेंड (Nestle India Dividend Announcements) का ऐलान किया है. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 750 फीसदी के फाइनल डिविडेंड (Nestle Final Dividend) का ऐलान किया है. जानकारी के लिए बता दें कि नेस्ले इंडिया कैलेंडर ईयर को फाइनेंशियल ईयर के रूप में फॉलो करता है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Nestle Q4 Results) कंपनी के लिए Q4 था. 2022 में कंपनी की तरफ से कुल 4 डिविवेंड ऐलान किए गए. चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा. मजबूत रिजल्ट के बाद इसके शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 19650 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 21050 रुपए और न्यूनतम स्तर 16000 रुपए है.
Nestle declares 75 rupees dividend
डिविडेंड डीटेल की बात करें तो एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 750 फीसदी यानी 75 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड (Nestle declares 75 rupees dividend) का ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2023 तय किया गया है. डिविडेंड अमाउंट का पेमेंट (Dividend Payment Date) 8 मई 2023 तक कर दिया जाएगा.
Nestle Dividends in 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी ने कुल चार डिविडेंड (Nestle Dividend History) का ऐलान किया. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अप्रैल 2022 में कंपनी ने 90 रुपए प्रति शेयर के डिविवेंड का ऐलान किया था. इसमें 25 रुपए का अंतरिम डिविडेंड था, जबकि 65 रुपए का फाइनल डिविवेंड था. उसके बाद अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 120 रुपए के अंतरिम डिविवेंड का ऐलान किया गया था. अब 75 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया गया है. कुल मिलाकर 2022 में कंपनी ने 2850 फीसदी यानी 285 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविवेंड दिया है.
Nestle December Quarter Results
दिसंबर तिमाही यानी Q4 के रिजल्ट (Nestle December Quarter Results) की बात करें तो कंपनी ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया. चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 628 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 66 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. बिक्री में 14 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 4233 करोड़ रुपए रही. ऑपरेशनल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 14 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 4257 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 973 करोड़ का रहा. सालाना आधार पर इसमें 14 फीसदी की तेजी रही.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:09 PM IST