Dividend Stocks: इस मल्टीबैगर स्मॉलकैप ने जारी किया 500% डिविडेंड, Q4 रिजल्ट के बाद 15% चढ़ा स्टॉक; जानें पूरी डीटेल
Dividend Stocks: ग्राइंडिंग टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Wendt India ने आज चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में 500 फीसदी के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. आज यह शेयर करीब 15 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुआ है.
Dividend Stocks: ग्राइंडिंग सेक्टर की मार्केट लीडर वेंड इंडिया एक मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी है. कंपनी ने चौथी तिमाही के रिजल्ट के साथ में 500 फीसदी के बंपर डिविडेंड (Wendt India Dividend Announcements) का ऐलान किया है. रिजल्ट के बाद आज इस स्टॉक में करीब 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 9031 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. आज यह स्टॉक कारोबार के दौरान 9359 रुपए के स्तर तक पहुंचा जो 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर है. कंपनी का मार्केट कैप 1850 करोड़ रुपए है.
प्रति शेयर 50 रुपए का डिविडेंड
BSE को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, Wendt India ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 500 फीसदी यानी प्रति शेयर 50 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. शेयर होल्डर्स की AGM यानी एनुअल जनरल मीटिंग 21 जुलाई 2023 को शेड्यूल की गई है. इस बैठक में फाइनल डिविडेंड पर मुहर लगना बाकी है.
FY2023 में कुल 125 रुपए का डिविडेंड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी की तरफ से यह तीसरा डिविडेंड है. पहला डिविडेंड 45 रुपए का जुलाई 2022 में दिया गया था. उसके बाद जनवरी 2023 में 30 रुपए प्रति शेयर और अब 50 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. FY2023 में कंपनी ने कुल 125 रुपए का डिविडेंड प्रति शेयर बांटा है.
Q4 रिजल्ट कैसा रहा
चौथी तिमाही में कुल सेल्स 57.15 करोड़ रुपए रही. सालाना आधार पर इसमें 21 फीसदी की तेजी रही. नेट प्रॉफिट 71 फीसदी उछाल के साथ 12.79 करोड़ रुपए रहा. वित्त वर्ष 2022-23 में कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 17 फीसदी उछाल के साथ 207.61 करोड़ रुपए रही. प्रॉफिट में सालना आधार पर 48 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 40 करोड़ रुपए रहा.
स्टॉक परफॉर्मेंस
स्टॉक परफॉर्मेंस की बात करें तो इस शेयर में एक हफ्ते में 6 फीसदी, एक महीने में करीब 9 फीसदी, तीन महीने में 8.27 फीसदी, इस साल अब तक 22 फीसदी, एक साल में करीब 46 फीसदी और तीन साल में 347 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:16 PM IST