पोर्टफोलियो में हैं इन 5 कंपनियों के शेयर? जल्द मिलेगा Dividend का फायदा, इन्हीं शेयरहोल्डर्स की आएगी मौज
Dividend Stocks: L&T Technology Services, LTI Mindtree, Astral, ICICI Lombard General Insurance और ICICI Securities जैसी कंपनियां हैं, जो निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का लाभ दे रही हैं.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में कई लिस्टेड कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं. इस दौरान कंपनियां शेयरधारकों को मिलने वाले डिविडेंड का भी ऐलान करती हैं. डिविडेंड एक तरह का लाभ होता है, जो शेयरधारकों को प्रत्यक्ष तौर पर मिलता है. ये लाभ सीधे निवेशकों के बैंक खाते में क्रेडिट होता है और कई कंपनियां तिमाही आधार पर अपने निवेशकों को डिविडेंड (Dividend) का फायदा देती हैं. इस कड़ी में L&T Technology Services, LTI Mindtree, Astral, ICICI Lombard General Insurance और ICICI Securities जैसी कंपनियां हैं, जो निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का लाभ दे रही हैं.
इन कंपनियों के डिविडेंड की आज है एक्स डेट
बता दें कि इन पांचों कंपनियों के डिविडेंड की एक्सडेट आज यानी कि 27 अक्टूबर है. इन कंपनियों ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी. कंपनियों ने बताया कि 27 अक्टूबर को अंतरिम डिविडेंड की एक्सडेट है. एक्स डेट तक जिन निवेशकों ने इन कंपनियों के शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया, उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
ये कंपनियां दे रही हैं अंतरिम डिविडेंड
- L&T Technology Services - ₹17 का अंतरिम डिविडेंड
- LTI Mindtree - ₹20 का अंतरिम डिविडेंड
- Astral - ₹1.5 का अंतरिम डिविडेंड
- ICICI Lombard General Insurance - ₹5 का अंतरिम डिविडेंड
- ICICI Securities - ₹12 का अंतरिम डिविडेंड
क्या होती है एक्स डेट?
डिविडेंड देने के दौरान एक्स और रिकॉर्ड डेट का खास ख्याल रखा जाता है. एक्सडेट का मतलब ये है कि इस दिन तक कंपनी की बैलेंसशीट में जिन निवेशकों का नाम होगा, सिर्फ उन्हें ही अंतरिम डिविडेंड का फायदा मिलेगा. एक्स डेट के बाद कंपनी के शेयर खरीदने पर डिविडेंड का फायदा नहीं मिलेगा.
ये कंपनी भी दे रही है डिविडेंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर इंडिया (Share India Dividend) ने बताया कि 10 रुपए के फेस वैल्यू पर प्रति शेयर 3 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी निवेशकों को प्रति शेयर 30 फीसदी का डिविडेंड प्रॉफिट होगा. कंपनी ने FY24 के लिए यह दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 2 नवंबर, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:15 PM IST