Dividend Stocks: JOCKEY बनाने वाली इस कंपनी ने किया 600% के डिविडेंड का ऐलान, 1391 रुपया सस्ता हुआ शेयर, जानें पेमेंट डेट
Dividend Stocks: पॉप्युलर ब्रांड Jockey नाम से अंडर गारमेंट्स बनाने वाली कंपनी Page Industries ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ 600 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी तय किया गया है. आज कंपनी का शेयर करीब 1400 रुपए सस्ता हुआ है.
Dividend Stocks: JOCKEY इनर वियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज ने आज दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. इसके साथ में कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 600 फीसदी के भारी-भरकम डिविडेंड (Page Industries Interim Dividend Announcements) का भी ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) 17 फरवरी तय किया गया है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का रिजल्ट उत्साहजनक नहीं रहा. कंपनी के प्रॉफिट में 29 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. कमजोर रिजल्ट के कारण आज यह स्टॉक 3.54 फीसदी टूटकर बंद हुआ. आज पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों (Page Industries Share price) में 1391 रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
Page Industries ने 60 रुपए का डिविडेंड जारी किया
BSE पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, पेज इंडस्ट्रीज ने आज 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 600 फीसदी यानी 60 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड (Page Industries Interim Dividend) का ऐलान किया है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 17 फरवरी को रिकॉर्ड डेट तय किया है, जबकि 7 मार्च 2023 को पेमेंट डेट तय किया गया है. चालू वित्त वर्ष (2022-23) के लिए यह चौथा डिविडेंड है. अब तक कंपनी कुल 260 रुपए यानी 2600 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है.
Page Industries Dividend History
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
BSE डेटा के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने जून 2022 में 70 रुपए का अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) जारी किया था. अगस्त में फिर से 60 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया गया. नवंबर 2022 में कंपनी ने फिर 70 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. अब फरवरी में 60 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया गया है. इस फिस्कल में कंपनी अब तक कुल 260 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड (Page Industries Dividend History) का ऐलान कर चुकी है. कैलेंडर ईयर 2022 में पहला डिविडेंड फरवरी में जारी किया गया था जो 100 रुपए प्रति शेयर था. 2007 में लिस्टिंग के बाद से कंपनी अब तक 60 डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है.
Page Industries Q3 results
रिजल्ट पर गौर करें तो नेट प्रॉफिट (Page Industries net profit) में सालाना आधार पर 29.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 175 करोड़ रुपए से घटकर 124 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 2.8 फीसदी की तेजी रही और यह 1190 करोड़ से बढ़कर 1223 करोड़ रहा. ऑपरेशनल इनकम में 26.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 234 करोड़ रुपए से घटकर 173 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल मार्जिन 19.7 फीसदी से घटकर 14.1 फीसदी रहा. नेट मार्जिन 14.7 फीसदी से घटकर 10.1 फीसदी रहा.
Page Industries का शेयर 52 हफ्ते की नए लो पर
Page Industries का शेयर आज 3.53 फीसदी यानी 1391 रुपए की गिरावट के साथ 37960 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 54349 रुपए और न्यूनतम स्तर 37670 रुपए है. आज की गिरावट में स्टॉक ने न्यू लो टच किया है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5.22 फीसदी और तीन महीने में करीब 25 फीसदी का करेक्शन हुआ है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:34 PM IST