Dividend Stocks: इस फार्मा कंपनी ने जारी किया 425% का मोटा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट समेत जानिए पूरी डीटेल
Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की कंपनी JB Chemicals ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ में 425 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी तय किया गया है. कंपनी के प्रॉफिट में 26 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
Dividend Stocks: फार्मा सेक्टर की कंपनी जेपी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (JB Chemicals and Pharmaceuticals Dividend) ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के साथ-साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 425 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी को तय किया गया है. तीसरी तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 26.5 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. आज यह शेयर (JB Chemicals and Pharmaceuticals Share Price) 1.23 फीसदी की तेजी के साथ 2040 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 2150 रुपए और न्यूनतम स्तर 1342 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 15800 करोड़ रुपए है.
JBCPL ने 425 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया
बॉम्बे स्टॉक्स एक्सचेंज यानी BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 425 फीसदी के अंतरिम डिविडेंड (JB Chemicals dividend record date) का ऐलान किया है. प्रति शेयर 8.50 रुपए का डिविडेंड मिलेगा. चालू वित्त वर्ष (2022-23) में कंपनी ने इससे पहले अगस्त 2022 में 8 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया था. कैलेंडर ईयर 2022 में फरवरी में कंपनी ने 8.50 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (JB Chemicals dividend details) का ऐलान किया था. लिस्टिंग के बाद से अब तक कंपनी ने कुल 35 डिविडेंड का ऐलान किया है.
JBCPL का Q3 रिजल्ट्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंसोलिडेटेड आधार पर तीसरी तिमाही (JB Chemicals Q3 results) मे कंपनी के नेट प्रॉफिट में 26.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 83.9 करोड़ से बढ़कर 106.1 करोड़ रहा. रेवेन्यू में 32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 600.7 करोड़ से बढ़कर 792.7 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 36.4 फीसदी उछाल के साथ 128.1 करोड़ से बढ़कर 174.8 करोड़ रहा. मार्जिन में भी तेजी आई. यह सालाना आधार पर 21.3 फीसदी से बढ़कर 22.1 फीसदी रहा. फार्मा सेक्टर की यह बड़ी कंपनी है. यह 30 देशों को अपना प्रोडक्ट निर्यात करता है. कंपनी का आधा रेवन्यू इंटरनेशनल बिजनेस से आता है.
09:45 AM IST