एग्रोकेमिकल बनाने वाली कंपनी दे रही ₹105 का डिविडेंड, इसी महीने खाते में आ जाएगा मुनाफा, जानें पूरी डीटेल
Dividend Stocks: निवेशकों को डिविडेंड की रकम 30 नवंबर, 2023 को मिल जाएगा. कंपनी 4.49 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए 471.9 करोड़ रुपए के डिविडेंड का भुगतान करेगी. इससे पहले जून तिमाही में भी फाइनल डिविडेंड दिया था.
Dividend Stocks: नतीजों के सीजन में बाजार में लिस्ट कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही. इसमें कुछ कंपनियां रिजल्ट्स के साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही. इस कड़ी में एग्रोकेमिकल बनाने वाली कंपनी Bayer Cropscience ने भी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 233 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड भी मिलेगा. इसके लिए जरूरी अपडेट भी दिया है.
धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान
एक्सचेंज फाइलिंग में एग्रोकेमिकल कंपनी ने बताया कि FY24 के लिए शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा. इसके तहत 10 रुपए के फेसवैल्यू पर 105 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड को मंजूरी मिली है. बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए 11 नवंबर, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है.
निवेशकों को डिविडेंड की रकम 30 नवंबर, 2023 को मिल जाएगा. कंपनी 4.49 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए 471.9 करोड़ रुपए के डिविडेंड का भुगतान करेगी. इससे पहले जून तिमाही में भी फाइनल डिविडेंड दिया था. इसके तहत निवेशकों को 30 रुपए प्रति शेयर मिले थे.
सालाना आधार पर मुनाफा-आय बढ़ा
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
Bayer Cropscience ने बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर तिमाही में कुल मुनाफा 163 करोड़ रुपए से बढ़कर 233 करोड़ रुपए हो गया है. कंसो आय भी बढ़कर 1617 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 1452 करोड़ रुपए थी.
01:54 PM IST