Dividend Profit: डिविडेंड के रूप में सरकार की मोटी कमाई, IRCTC और GRSE से मिले कुल 222 करोड़ रुपए; जानें पूरी डीटेल
Dividend Profit: हर साल सरकार को डिविडेंड के रूप में हजारों करोड़ रुपए मिलते हैं. DIPAM की तरफ से किए गए ट्वीट के मुताबिक, सरकार को IRCTC से 175 करोड़ और GRSE से डिविडेंड के रूप में 47 करोड़ रुपए मिले हैं.
Dividend Profit: जब कभी सरकारी कंपनियों की तरफ से डिविडेंड का ऐलान किया जाता है, सरकार के खजाने में भारी-भरकम राशि आती है. DIPAM यानी डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट की तरफ से शेयर की गई सूचना के मुताबिक, सरकार को IRCTC से 175 करोड़ और GRSE से 47 करोड़ रुपए डिविडेंड के रूप में मिले हैं. BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, IRCTC की तरफ से 2 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 175 फीसदी यानी 3.5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया था. चालू वित्त वर्ष के लिए IRCTC की तरफ से यह टूसरा डिविडेंडे था. उससे पहले कंपनी ने 1.5 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था.
GRSE Dividend डीटेल्स
BSE डेटा के मुताबिक, GRSE यानी गार्डन रीच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स की तरफ से 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 55 फीसदी यानी 5.5 रुपया प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया गया था. 20 फरवरी को रिकॉर्ड डेट था. इस फिस्कल में कंपनी की तरफ से यह दूसरा डिविडेंड जारी किया गया था. पहला फाइनल डिविडेंड सितंबर 2022 में 85 पैसे का जारी किया गया था.
Government has respectively received about Rs 175 crore and Rs 47 crore from IRCTC and GRSE as dividend tranches. pic.twitter.com/ctlt5e6v5U
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) March 16, 2023
IRCON और RITES से भी मिले
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
DIPAM सेक्रेटरी की तरफ से किए गए अन्य ट्वीट के मुताबिक, सरकार को IRCON International Limited से 124 करोड़ और RITES लिमिटेड से 104 करोड़ का डिविडेंड प्राप्त हुआ है. इसी तरह NMDC की तरफ से 668 करोड़ और BEML से 11 करोड़ रुपए डिविडेंड के रूप में मिले हैं.
PFC से 517 करोड़ रुपए मिले
उससे पहले पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन से 517 करोड़ और भारत डायनामिक्स से 112 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. NLC से 165 करोड़ रुपए मिले. कोचिन शिपयार्ड से 67 करोड़ और 29 करोड़ रुपए MSTC लिमिटेड से मिले हैं. डिविडेंड की यह राशि इस हफ्ते अब तक मिली है.
Government has respectively received about Rs 668 crore and Rs 11 crore from NMDC Limited and BEML Limited as dividend tranches. pic.twitter.com/mLlCLqJVPZ
— Secretary, DIPAM (@SecyDIPAM) March 15, 2023
इस फिस्कल डिविडेंड से 55000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद
हर साल सरकार को हजारों करोड़ों की इनकम डिविडेंड से होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, CPSE यानी सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज से सरकार को चालू वित्त वर्ष में डिविडेंड के रूप में करीब 55000 करोड़ रुपए मिलेंगे. वित्त वर्ष 2021-22 में डिविडेंड के रूप में सरकार को कुल 43000 करोड़ रुपए मिले थे. इस फिस्कल यह राशि 28 फीसदी ज्यादा हो सकती है.
10:29 PM IST