Maharatna कंपनी ने जारी किया फाइनल डिविडेंड, जानें सरकारी खजाने में आए कितने करोड़
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BHEL ने सरकार को FY23 के लिए फाइनल डिविडेंड के रूप में 88 करोड़ रुपए का चेक जारी किया है. कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष में 139 करोड़ रुपए का डिविडेंड जारी किया है.
Dividend Income: महारत्न कंपनी BHEL ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए फाइनल डिविडेंड अमाउंट जारी किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में दिग्गज PSU ने कहा कि उसने FY23 के लिए सरकार को 88 करोड़ का डिविडेंड जारी किया है. गुरुवार को यह शेयर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 127.50 रुपए पर बंद हुआ.
139 करोड़ रुपए डिविडेंड के रूप में बांटे
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, BHEL ने सरकार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए फाइनल डिविडेंड के रूप में 88 करोड़ रुपए जारी किया है. पूरे वित्त वर्ष के लिए कुल 139 करोड़ रुपए का डिविडेंड जारी किया गया है. महारत्न कंपनी ने 40 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड जारी किया था.
महेंद्र नाथ पांडेय को सौंपा गया चेक
कंपनी ने बताया कि BHEL के अधिकारियों ने 88 करोड़ रुपए का चेक हेवी इंडस्ट्रीज मिनिस्टर महेंद्र नाथ पांडेय को जारी किया गया. यह चेक कंपनी के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर नलिन सिंघल ने जारी किया.
BHEL Share Price History
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
BHEL का शेयर गुरुवार को 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 127.40 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 149 रुपए और लो 60 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 8 फीसदी की गिरावट आई है. तीन महीने में 37 फीसदी, इस साल अब तक 60 फीसदी और एक साल में 105 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 330 फीसदी से ज्यादा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:14 PM IST