मल्टीबैगर Defence PSU Stock के लिए गुड न्यूज, कंपनी को मिल सकता है 43000 करोड़ का ऑर्डर
Defence PSU Stock: शिपबिल्डिंग की दिग्गज कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को लेकर गुड न्यूज है. जानकारी के मुताबिक, सबमरीन Project 75 को लेकर MAZDOCK ऑर्डर पाने की रेस में आगे है.
Defence PSU Stock Mazagon Dock Shipbuilders.
Defence PSU Stock Mazagon Dock Shipbuilders.
Defence PSU Stock: मल्टीबैगर सरकारी डिफेंस कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को लेकर गुड न्यूज है. जी बिजनेस की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कंपनी को 40-43 हजार करोड़ रुपए का मेगा ऑर्डर मिल सकता है. यह वर्क ऑर्डर सबमरीन प्रोजेक्ट P-75(I) से संबंधित है. फिलहाल ऑर्डर जारी नहीं किया गया है, लेकिन अपने कॉम्पिटिटर के मुकाबले इस डील को पाने में यह आगे है. इस खबर का शेयर पर असर दिख सकता है. सोमवार को यह शेयर 3990 रुपए (Mazagon Dock Share Price) पर बंद हुआ था.
क्या है P-75(I) सबमरीन प्रोजेक्ट?
जी बिजनेस के संवाददाता अनुवेश रथ ने बताया कि अगले 6 महीनों में यह डील पूरा हो जाने की उम्मीद है. P-75(I) मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस की एक इनीशिएटिव है. इसके तहत 6 एडवांस डीजल-इलेक्ट्रिक अटैक सबमरीन तैयार की जाएगी. इस सबमरीन को तैयार करने के लिए इंडियन बिडिंग कंपनियों का विदेशी कंपनियों के साथ टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप जरूरी है. डोमेस्टिक प्लेयर Mazagon Dock Shipbuilders ने इसके लिए जर्मन कंपनी ThyssenKrupp Marine Systems के साथ पार्टनरशिप की थी. इसके अलावा L&T Defence ने स्पेन की कंपनी Navantia के साथ पार्टनरशिप की थी.
#ZbizExclusive | ⚓️🚢Mazagon Dock के लिए बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 19, 2024
सूत्रों के हवाले से खबर
- सबमरीन प्रोजेक्ट P75 I की रेस में आगे रही Mazagon Dock
- ₹40,000-43,000 करोड़ की बड़ी डील संभव
- अगले 6 महीने में डील पूरी होने की संभावना
जानिए पूरी खबर अनुवेष से...@AnuveshRath @AnilSinghvi_… pic.twitter.com/W5Fo9TvTqR
मझगांव डॉक ऑर्डर पाने की रेस में आगे
ताजा खबर ये है कि इंडियन नेवी की तरफ से RFP यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जो डाला गया था उसे पूरा करने में स्पेनिश पार्टनर पिछड़ गई है. वहीं, जर्मन पार्टनर सफल रही है. ऐसे में P-75(I) तैयार करने का फाइनल ऑर्डर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को मिल सकता है. फिलहाल डील को लेकर फाइनल कंटेंडर का ऐलान हीं किया गया है लेकिन इस प्रोसेस को जल्द पूरा किया जाएगा. इस संबंध में जी बिजनेस के ईमेल का MDL और L&T Defence ने जवाब नहीं दिया है.
Mazagon Dock Share Price History
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
2 साल में 355% रिटर्न देने वाले मल्टीबैगर Railway PSU पर आई बड़ी खबर, रेलवे से मिला ₹295 करोड़ का ऑर्डर
सोमवार को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 3990 रुपए पर बंद हुआ था. 5 जुलाई के स्टॉक ने 5860 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह 30-32% करेक्ट हो चुका है. नवंबर के महीने में इसने 3851 रुपए का लो बनाया जो अक्टूबर महीने का भी लो था. रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद यह अब तक का निचला स्तर रहा है. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने करेक्शन के बावजूद इस साल अप तक 80% और एक साल में 110% का रिटर्न दिया है. 2 साल में इस स्टॉक ने 400% और तीन साल में 1300% से अधिक रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
09:18 AM IST