Defence PSU को एक दिन में मिला दूसरा ऑर्डर, स्टॉक बना 'रॉकेट' 2 साल में दिया 340% रिटर्न
Defence PSU Stock: डिफेंस पीएसयू को एक दिन में दो बड़े ऑर्डर मिले हैं. स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में 105 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Defence PSU Stock: डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) के शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 2.28% बढ़कर 1695.75 रुपये पर पहुंच गया. शेयर में तेजी एक दिन में दो बड़े ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है. डिफेंस पीएसयू स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में 105 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Garden Reach Shipbuilders: एक दिन में मिले 2 ऑर्डर
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में डिफेंस कंपनी ने कहा, उसको बंगाल सरकार की WBIWTLSD Project के तहत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फेरी के डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव के लिए कॉन्ट्रैक्टर के लिए दो लेटर ऑफ असेप्टेंस (LOA) मिले हैं. पश्चिम बंगाल सरकार के आदेश के अनुसार, कंपनी क्रॉस फेरी संचालन के लिए 100 हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फेरी - गैर-एसी और क्रॉस फेरी संचालन के लिए 200 ट्विन डेक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक फेरी - मुख्य डेक पर एसी के साथ डिजाइन, निर्माण, संचालन और रखरखाव करेगा.
इससे पहले, कंपनी ने कहा कि उसने 4 अतिरिक्त जहाजों में से एक 7500 डीडब्ल्यूटी मल्टीपर्पस वेसेल्स (MPV) के कंस्ट्रक्शन और डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं. बाकी तीन जहाजों के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स को अंतिम रूप दिए जाने पर सूचित किया जाएगा.
Garden Reach Shipbuilders Share: सालभर में पैसा डबल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stock) की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 2 हफ्ते में यह 11 फीसदी, एक महीने में 16 फीसदी और 3 महीने में 38 फीसदी से ज्यादा टूटा है. हालांकि, पिछले 6 महीने में शेयर 85 फीसदी और साल 2024 में अब तक 88 फीसदी चढ़ा है. जबकि पिछले एक साल में शेयर में 105 फीसदी, बीते 2 वर्ष में 343 फीसदी और पिछले 3 साल में 763 फीसदी से ज्यादा उछाल आया है. स्टॉक का 52 वीक हाई 2,834.60 रुपये है, जो इसने 5 जुलाई 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 648.05 रुपये है. BSE पर डिफेंस कंपनी का मार्केट कैप 19,141.64 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:02 PM IST