अनिल सिंघवी ने आज आपकी कमाई के लिए चुना यह Defence Stock, दमदार रिजल्ट के बाद बनेगा रॉकेट
Defence Stocks to BUY: दमदार रिजल्ट के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी Zen Technologies के शेयर में खरीद की सलाह दी है. जानिए कमाई वाला टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Anil Singhvi Stocks to BUY Today.
Defence Stocks to BUY: नए संवत का पहला कारोबारी सत्र है और हफ्ते का पहला दिन भी है. मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन निफ्टी 99 अंक मजबूत होकर 24304 अंकों पर बंद हुआ था. बाजार का सेट-अप, सेंटिमेंट और मोमेंटम कमजोर बना हुआ है. ग्लोबल फैक्टर्स खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और इसके रिजल्ट का असर बाजार पर देखने को मिलेगा. प्री-ओपनिंग सेशन में निफ्टी 300 अंक फिसल गया और 24000 के ठीक ऊपर बना हुआ है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कमाई के लिहाज से डिफेंस सेक्टर की कंपनी Zen Technologies को चुना है.
Zen Technologies Share Price Target
Zen Technologies का शेयर 1878 रुपए के स्तर पर है. 1850 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. पहला टारगेट 1900 रुपए, दूसरा 1920 रुपए और तीसरा 1950 रुपए का है. Q2 रिजल्ट दमदार रहा है. सालाना आधार पर मुनाफा 17 करोड़ रुपए से बढ़कर 63 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. रेवेन्यू भी करीब 4 गुना बढ़कर 69 करोड़ रुपए से 250 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. 957 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक दमदार है.
📌Stock of The Day
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 4, 2024
आज #AnilSinghvi ने दी Zen Tech में खरीदारी की राय...
क्या है स्टॉपलॉस और टार्गेट्स?
देखिए इस वीडियो में... pic.twitter.com/lCHBpP54ZE
Zen Technologies Share Price History
यह एक मल्टीबैगर Defence PSU Stock है. यह शेयर 1865 रुपए पर है. 52 वीक्स हाई 1998 रुपए और लो 687 रुपए है. दमदार रिजल्ट का असर स्टॉक पर देखने को मिलेगा. पिछले एक हफ्ते में शेयर में 13.5 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में 13 फीसदी, इस साल अब 145 फीसदी और एक साल में 170 फीसदी का धांसू रिटर्न दिया है. यह कंपनी एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर में मुख्य रूप से काम करती है.
09:19 AM IST