Coal India: सितंबर में Maharatna Company का उत्पादन 12.6% बढ़ा, 6 माह में शेयर ने दिया 35% रिटर्न
Coal India: कोल इंडिया लि. (CIL) का कोयला उत्पादन (Coal Production) सितंबर में सालाना आधार पर 12.6% बढ़कर 5.14 करोड़ टन पर पहुंच गया. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 4.57 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था.
Coal India: सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (CIL) का कोयला उत्पादन (Coal Production) सितंबर में सालाना आधार पर 12.6% बढ़कर 5.14 करोड़ टन पर पहुंच गया. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 4.57 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था.
बीएसई (BSE) को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में उसका उत्पादन 11.3% बढ़कर 33.29 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 29.9 करोड़ टन था.
ये भी पढ़ें- अक्टूबर में करें इन फसलों की बुवाई, होगी लाखों की कमाई
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
सितंबर में सीआईएल का कोयला उठाव 12.6% बढ़कर 5.51 करोड़ टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने में 4.89 करोड़ टन था. अप्रैल-सितंबर की अवधि में महारत्न कंपनी का कोयला उठाव भी 8.6% बढ़कर 36.07 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 33.2 करोड़ टन था घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया का योगदान 80% से अधिक है.
6 महीने में 35 फीसदी तक रिटर्न
महारत्न कंपनी ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. एक महीने में कोल इंडिया (Coal India Share Price) 19 फीसदी बढ़ा है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 35 फीसदी रहा. इस साल शेयर अभी तक 32 फीसदी तक उछला है. 29 सितंबर को कोल इंडिया का शेयर 1.72 फीसदी चढ़कर 295.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
03:52 PM IST