महारत्न कंपनी ने उत्पादन में 9 गुना उछाल के साथ 50वें वर्ष में ली एंट्री, सालभर में मिला 50% रिटर्न
Maharatna PSU Stock: कंपनी ने 1975-76 के दौरान 89 मिलियन टन (MT) से 8.7 गुना ग्रोथ दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2024 में 773.6 मीट्रिक टन उत्पादन किया है.
Maharatna PSU Stock: सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने अपनी स्थापना के 50वें वर्ष में प्रवेश किया है. कंपनी ने 1975-76 के दौरान 89 मिलियन टन (MT) से 8.7 गुना ग्रोथ दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2024 में 773.6 मीट्रिक टन उत्पादन किया है. कोल इंडिया (Coal India) अपनी पूरी सप्लाई का 80% अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दरों पर कोल बेस्ड पावर प्लांट को देता है. इसी के साथ सीआईएल भारतीय नागरिकों को उचित मूल्य पर बिजली प्राप्त करने में सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. महारत्न पीएसयू स्टॉक (Maharatna PSU Stock) ने एक साल में निवेशकों को लगभग 50% रिटर्न दिया है.
2.25 लाख कर्मचारी
देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी 1 नवंबर, 1975 को राष्ट्रीयकृत कोकिंग कोल (1971) और नॉन-कोकिंग खदानों (1973) की शीर्ष होल्डिंग कंपनी के रूप में अस्तित्व में आई थी. सीआईएल के कर्मचारियों की संख्या राष्ट्रीयकरण के शुरुआती वर्षों के 6.75 लाख कर्मचारियों से लगभग एक तिहाई घटकर अब 2.25 लाख हो गई है. हालांकि, समय के साथ कंपनी के उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
ये भी पढ़ें- 120% प्रीमियम पर लिस्ट होने वाली पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को फोकस में रहेगा शेयर
TRENDING NOW
बैटरी बनाने वाली कंपनियों के शेयरों पर रखें, भारत में लिथियम-आयन बैटरी की मांग FY30 बढ़कर तक 127 GWh हो जाएगी
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! मिल सकता है 2.86 फिटमेंट फैक्टर; जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी
कोयला क्षेत्र की दिग्गज कंपनी को बधाई देते हुए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, कोल इंडिया अपने स्वर्ण जयंती वर्ष में प्रवेश कर रही है और इसके खाते में कई उपलब्धियां हैं. मैं कंपनी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. भारत में कोयले को अभी अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचना बाकी है. महंगे आयात से बचने के लिए स्वदेशी उत्पादन बहुत जरूरी है. कोल इंडिया को भविष्य में लोगों के लिए सामाजिक जिम्मेदारी, कल्याण और सुरक्षा को समान महत्व देते हुए उत्पादन को उच्च स्तर तक बढ़ाना होगा.
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सीआईएल के लिए यह पांच दशक की यात्रा बहुत ही अलग रही है. कंपनी ने कई बदलावों, चुनौतियों, परीक्षणों और परेशानियों का सामना किया, लेकिन वह सब करने में सफल रही, जिसकी उससे अपेक्षा की गई थी. एक विशुद्ध कोयला उत्पादक कंपनी से, कोल इंडिया अब राष्ट्रीय हित में सौर ऊर्जा (Solar Energy), खदान बिजलीघरों, कोयला गैसीकरण और महत्वपूर्ण खनिजों में विविधता ला रही है."
ये भी पढ़ें- 1 साल में 121% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, अक्टूबर में मिला ₹3496 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर
Coal India India Ltd. ( A PSU under the Ministry of Coal) steps into 50th Year. Company will be celebrating the event on 3rd November in Kolkata with the Hon'ble Coal & Mines Minister Sh. G. Kishan Reddy ji, as the Chief Guest and Sh. Vikram Dev Dutt, Secretary(Coal) as Guest of… pic.twitter.com/LGzCir852Q
— Ministry of Coal (@CoalMinistry) November 2, 2024
वर्ष 2007 से सीआईएल औपचारिक रूप से अपने स्थापना दिवस समारोह को एक आंतरिक कार्यक्रम के रूप में मना रहा है. इसमें पूर्व अध्यक्ष या उद्योग विशेषज्ञ द्वारा जे.बी. कुमारमंगलम स्मारक व्याख्यान और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार प्रदान करना शामिल है. इस वर्ष भी कंपनी 3 नवंबर को कोलकाता में कार्यक्रम मनाएगी, जिसमें कोयला मंत्री मुख्य अतिथि होंगे.
07:06 PM IST