BPCL-नोएडा एयरपोर्ट के बीच करार, पियाला टर्मिनल से जेवर एयरपोर्ट तक बिछेगी ATF पाइपलाइन
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मंगलवार को बयान में कहा कि एयरपोर्ट और BPCL ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और हवाई अड्डे की एटीएफ डिमांड को पूरा करने के लिए 20 फरवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.
BPCL and Noida airport pacts
BPCL and Noida airport pacts
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) अपने पियाला टर्मिनल से जेवर एयरपोर्ट के टैंक फार्म तक 34 किलोमीटर लंबी जेट फ्यूल की (ATF) पाइपलाइन बिछाएगी. कंपनी जेवर एयरपोर्ट पर भी 1.4 km लंबी पाइपलाइन बिछाएगी. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने मंगलवार को बयान में कहा कि एयरपोर्ट और BPCL ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और हवाई अड्डे की एटीएफ डिमांड को पूरा करने के लिए 20 फरवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं.
बिना रुकावट फ्यूल सप्लाई
BPCL का पियाला टर्मिनल हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है. नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने कहा कि एटीएफ पाइपलाइन 34 किलोमीटर तक फैली होगी और हवाई अड्डा परिसर के भीतर 1.2 किमी लंबी होगी. इसमें कहा गया है, ‘‘यह पाइपलाइन साझा/अनुबंध आधार पर संचालित होगी. इससे हवाई अड्डे तक बिना रुकावट फ्यूल सप्लाई सुनिश्चित होगी।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन को लेकर प्रतिबद्ध है और यह कदम उसी का हिस्सा है. यह पाइपलाइन ईंधन प्राप्ति को आसान बनाएगी. इससे टैंकरों की आवाजाही बंद होगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी.’’
कार्बन उत्सर्जन में आएगी कमी
BPCL के डायरेक्टर (मार्केटिंग) सुखमल जैन ने कहा कि कंपनी भारत में हवाई अड्डों और संबद्ध बुनियादी ढांचे पर एटीएफ सुविधाएं स्थापित करने में आगे रही है...’’ उन्होंने कहा कि बीपीसीएल, सड़क के जरिये के ईंधन परिवहन को कम कर कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने को लेकर कमिटेड है. एयरपोर्ट की मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि यह कदम कार्बन उत्सर्जन को कम करेगा और हमारी दक्षता को बढ़ावा देगा तथा अधिक टिकाऊ भविष्य में योगदान देगा, जो समय की मांग है.’’
04:13 PM IST