70% तक तेजी के लिए तैयार ये 3 Oil PSU Stocks
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 11, 2024 04:22 PM IST
Oil PSU Stocks to BUY: डोमेस्टिक ऐनालिस्ट एंटीक ब्रोकिंग ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर एक डीटेल रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में कहा गया कि BPCL, HPCL और Indian Oil इस समय स्वीट स्पॉट पर हैं. क्रूड ऑयल रेंज बाउंड रहने की उम्मीद है. ऐसे में फ्यूल मार्जिन हेल्दी रहेगा. डिविडेंड यील्ड 4.3–6.4% के बीच रहेगी. वैल्युएशन का कंफर्ट है. ऐसे में इन तीनों कंपनियों का आउटलुक मजबूत है और स्टॉक के लिए 70% से ज्यादा अपसाइड तक के टारगेट दिए गए हैं. HPCL ब्रोकरेज का प्रेफर्ड पिक है.
1/5
BPCL Share Price Target
2/5
BPCL Share Price History
TRENDING NOW
3/5
HPCL Share Price Target
4/5
HPCL Share Price History
5/5