सरकार का बड़ा फैसला! गन्ने के जूस से इथेनॉल बनाने पर तत्काल प्रभाव से रोक, शुगर स्टॉक्स लुढ़के
Big Decision on Ethanol Production: खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने सभी चीनी मिलों और डिस्ट्रिलरीज को तत्काल रोक के निर्देश दे दिए हैं. इस फैसले के बाद शुगर स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली.
Big Decision on Ethanol Production
Big Decision on Ethanol Production
Big Decision on Ethanol Production: सरकार ने इथेनॉल प्रोडक्शन के लिए गन्ने के जूस और सिरप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. यह फैसला चीनी कंपनियों के लिए एक बड़ा झटका है. सरकार की ओर से इस बारे में गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया. शुगर की सप्लाई को देखते हुए यह फैसला लिया है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने सभी चीनी मिलों और डिस्ट्रिलरीज को तत्काल रोक के निर्देश दे दिए हैं. इस फैसले के बाद शुगर स्टॉक्स में तेज गिरावट देखने को मिली.
सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ESY 2023-24 में Sugarcane Juice और सिरप से अब इथेनॉल नहीं बनेगा. हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से मिले मौजूदा ऑर्डर की सप्लाई के लिए B मोलासेस से प्रोडक्शन जारी रहेगा. सरकार का यह फैसला चीनी कंपनियों के लिए बड़ा झटका है क्योंकि चीनी कंपनियों की 80 फीसदी कमाई इथेनॉल से आती है. बता दें, बी-हैवी शीरे से एथेनॉल बनाकर पेट्रोल में मिलाया जाता है. बी-हैवी बनाने से गन्ने का इस्तेमाल एनर्जी के एक स्रोत के रूप में होता है और इससे चीनी का प्रोडक्शन भी कम होता है.
प्रोडक्शन 8% आ सकती है गिरावट
इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (ISMA) का कहना है, 2023-24 मार्केटिंग साल में प्रोडक्शन 8 फीसदी घट सकता है. ब्राजील में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद से रॉ शुगर की कीमतें 7 फीसदी घटी है. 31 अक्टूबर 2024 तक इथेनॉल के लिए 339 करोड़ के आर्डर मिले. 4 दिसंबर को इथेनॉल सप्लाई करने के लिए OMCs से 572 करोड़ रुपये का आर्डर मिले. जानकारी के मुताबिक, सरकार चीनी कंपनियों की बजाय ग्रेन या अन्य कंपनियों से इथेनॉल सोर्स कर सकती है.
मौजूदा इथेनॉल उत्पादन क्षमता 1,364 करोड़ लीटर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
केंद्र ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि भारत में वर्तमान इथेनॉल उत्पादन क्षमता 1,364 करोड़ लीटर है और फ्यूल ब्लेंडिंग टारगेट को पूरा करने के लिए पर्याप्त है. एथेनॉल रोडमैप के अनुरूप, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एथेनॉल सप्लाई साल 2021-22 के दौरान 10 फीसदी और एथेनॉल सप्लाई साल 2022-23 के दौरान 12 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य हासिल किया है.
शुगर स्टॉक्स में भारी गिरावट
सरकार की ओर से इस फैसले के बाद शुगर कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली. बलरामपुर चीनी मिल्स का शेयर 6.7 फीसदी टूट गया. श्री रेणुका शुगर्स में 4.16 फीसदी और मवाना शुगर्स में 2.94 फीसदी की गिरावट आई.
04:00 PM IST