एथेनॉल के लिए मक्का की खेती बढ़ाने में जुटा भारत, जानिए कितने तरह का होता है मक्का और क्या होती है खासियत
Maize Cultivation: एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) के लिए इसकी खेती को बढ़ावा देने का प्लान बनाया गया है. जिसकी जिम्मेदारी सरकार ने भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (IIMR) को दी है.
Maize Cultivation: भारत में दुनिया का सिर्फ 2 फीसदी मक्का पैदा होता है. जो भारत में उत्पादन है उनमें से भी करीब 47 फीसदी पोल्ट्री फीड में चला जाता है. यहां इसका औद्योगिक इस्तेमाल बहुत कम होता है. लेकिन अब वक्त बदल रहा है. अब एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) के लिए इसकी खेती को बढ़ावा देने का प्लान बनाया गया है. जिसकी जिम्मेदारी सरकार ने भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान (IIMR) को दी है. वरिष्ठ मक्का वैज्ञानिक डॉ. एस एल जाट ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार ने "एथेनॉल उद्योगों के जलग्रहण क्षेत्र में मक्का उत्पादन में बढ़ोतरी" नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इसके तहत अच्छी किस्मों के मक्के की बुवाई करवाई जा रही है. लेकिन इस प्रोजेक्ट के साथ ही आपको यह भी जानना चाहिए कि मक्का कितने तरह का होता है और उसकी खासियत क्या है.
मक्का (Maize) के भारत में चार मूल प्रकार बताए गए हैं और सभी में अलग-अलग और खास गुण होते हैं. डेंट कॉर्न, फ्लिंट कॉर्न, पॉपकॉर्न और स्वीट कॉर्न. भारत में प्रचलित किस्मों में 7 फीसदी डेंट, 36 फीसदी सेमी-डेंट, 25 फीसदी फ्लिंट और 32 फीसदी सेमी फ्लिंट मक्का उगाया जाता है.यहां वसंत मौसम में डेंट, सेमी-डेंट, रबी में सेमी-डेंट और सेमी फ्लिंट और खरीफ में फ्लिंट, सेमी फ्लिंट और सेमी डेंट मक्के की खेती अधिक होती है.
ये भी पढ़ें- Festive Stocks: आपके पोर्टफोलियो को चमकाएंगे ये 4 शेयर, होगी धनवर्षा
डेंट कॉर्न
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
यह टेम्परेट मक्का है. इसे ही फील्ड कॉर्न भी कहते हैं. इसे दाने के लिए उगाया जाता है. यह अमेरिका में सबसे ज़्यादा उगाया जाने वाला मक्का है.अमेरिका मक्का का सबसे बड़ा उत्पादक है.इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से पशु आहार और कुछ खाद्य उत्पादों को बनाने में किया जाता है. यह मक्का अधिकतर कम तापमान वाले क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है. इसमें कठोर और मुलायम स्टार्च का मिश्रण होता है जो मकई के सूखने के बाद अंदर की ओर उभर जाता है, इसलिए इसका नाम "डेंट" कॉर्न रखा गया है.
फ्लिंट कॉर्न
इसे उष्ण एवं उपोष्ण मक्का के नाम से भी जाना जाता है. इसका बाहरी हिस्सा कठोर होता है और यह कई रंगों से पहचाना जाता है. फ्लिंट कॉर्न की पहचान एक कठोर बाहरी आवरण और सफेद से लेकर लाल रंग की अलग-अलग किस्मों वाले दानों से होती है. यह ज्यादातर मध्य और दक्षिण अमेरिका में उगाया जाता है और मुख्य रूप से उत्तरी अमेरिका में कटाई के समय सजावट के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह गर्म जलवायु के लिए कम उपयुक्त है. यह मक्का भारत में बहुतायात से उगाया जाता है. इसमें भंडारण के समय डेंट मक्का से कम कीड़े लगते हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: ये 5 चीजें भूले तो सरकार लिस्ट से हटा देगी नाम, नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये
पॉपकॉर्न
यह एक प्रकार का फ्लिंट कॉर्न है, लेकिन इसका अपना आकार, स्टार्च स्तर और नमी की मात्रा अलग होती है. इसका बाहरी आवरण कठोर और अंदर का भाग नरम स्टार्च वाला होता है. इसकी उपज क्षमता डेंट एवं फ्लिंट से काफी कम होती है. इसका उपयोग स्नैक्स के रूप में किया जाता है.
स्वीट कॉर्न
स्वीट कॉर्न लगभग पूरी तरह से नरम स्टार्च होता है और कभी नहीं फूटता. इसे भुट्टे के तौर पर खाया जाता है. इसमें अन्य प्रकार के मकई की तुलना में अधिक मिठास होती है. स्वीट कॉर्न को तब तोड़ा और खाया जाता है जब दाने अपरिपक्व दूध की अवस्था में होते हैं यानी कि दाने नरम होते हैं. स्वीट कॉर्न को चुनने के 24 घंटे बाद ही लगभग 50 फीसदी चीनी स्टार्च में परिवर्तित हो सकती है, इसलिए इसे ताज़ा खाना सबसे अच्छा है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: ₹2000 चाहिए तो तुरंत करें ये 5 जरूरी काम, वरना अटक जाएगी 18वीं किस्त
सेमी फ्लिंट एवं सेमी डेंट
यह मक्का डेंट एवं फ्लिंट का मिश्रण है. यह टेम्परेट एवं ट्रॉपिकल मक्का की संकर प्रजातियां हैं. इसमें दोंनों के गुण होते हैं. इस तरह की किस्में भारत में प्रचलित हैं.
ये भी पढ़ें- वर्मी कंपोस्ट यूनिट से अब होगी मोटी कमाई, यहां मिल रही ₹50 हजार की सब्सिडी, जानें कैसे करें अप्लाई
03:38 PM IST