शुगर और एथेनॉल कंपनियो के लिए अच्छी खबर, गुरुवार को हो सकते हैं ये बड़े ऐलान
Sugar Export: इस हफ्ते गुरुवार को कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की बैठक हो सकती है. इस बैठक में दो अहम बातों पर फैसला हो सकता है.
Sugar Export: शुगर और एथेनॉल कंपनियों के लिए अच्छी ख़बर है. इस हफ्ते गुरुवार को कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की बैठक हो सकती है. इस बैठक में दो अहम बातों पर फैसला होगा. पहला- शुगर एक्सपोर्ट (Sugar Export) में राहत पर विचार होगा. दूसरा- एथेनॉल (Ethanol) कीमतों का रिविजन हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय (Petroleum Ministry) ने कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है और इसी हफ्ते कैबिनेट को भेज भी दिया जाएगा.
शुगर एक्सपोर्ट में राहत पर विचार
कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की बैठक में शुगर एक्सपोर्ट (Sugar Export) में राहत पर विचार होगा. पिछले साल की तरह ही कोटा भी चरणबद्ध तरीके से जारी होगा और कम रहेगा. हालांकि मौजूदा बफर से कुछ चीनी एक्सपोर्ट पर सहमति बन सकती है. वहीं, एथेनॉल (Ethanol) कीमतों में बढ़ोतरी पर भी फैसला हो सकता है. एथेनॉल कीमतों बढ़ोतरी का कैबिनेट नोट तैयार है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 5 अक्टूबर को आने वाला है पैसा, बेनिफिशियरी लिस्ट से कहीं कट तो नहीं गया आपका नाम, ऐसे करें चेक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
🎯✅Breaking News | शुगर कंपनियों के लिए अच्छी खबर :
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2024
एथेनॉल कंपनियों के लिए भी अच्छी खबर - इसी हफ्ते कमिटी ऑफ सेक्रेटरीज की बैठक
- बैठक में शुगर एक्सपोर्ट में राहत पर होगा विचार
- पिछले साल की ही तरह कोटा भी चरणबद्ध तरीके से जारी होगा और कम रहेगा
- फोकस में शुगर, एथेनॉल शेयर… pic.twitter.com/QcULAXmn6c
चीनी उद्योग के निकाय इस्मा (ISMA) ने भी सरकार से सितंबर में समाप्त होने वाले करंट मार्केटिंग ईयर में 20 लाख टन चीनी निर्यात (Sugar Export) की अनुमति देने का आग्रह किया है. सरप्लस चीनी की खेप का निर्यात करने से चीनी मिलों की नकदी की स्थिति में सुधार होगा जिससे वे समय पर किसानों को गन्ना कीमत का भुगतान कर सकेंगी. करंट मार्केटिंग ईयर 2023-24 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए, सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के मकसद से चीनी निर्यात की मंजूरी नहीं दी है. पिछले मार्केटिंग ईयर में, चीनी मिलों को लगभग 60 लाख टन चीनी निर्यात करने की मंजूरी दी गई थी.
ये भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुरू होगी धान खरीद, किसानों को 48 घंटे के भीतर होगा भुगतान, जानिए पूरी डीटेल
मार्केटिंग ईयर 2023-24 (अक्टूबर-सितंबर) में अंतिम शुद्ध चीनी उत्पादन 320 लाख टन के करीब होने का अनुमान है. मार्केटिंग ईयर 2022-23 के दौरान शुद्ध चीनी उत्पादन 328.2 लाख टन रहा, जिसमें गन्ने के रस और बी-भारी शीरे से एथनॉल बनाने के लिए 38 लाख टन चीनी का ‘डायवर्जन’ किया गया.
ये भी पढ़ें- मक्के की खेत में बंपर मुनाफे के लिए करें इन किस्मों का चयन, जानिए कुछ खास वैरायटी की डीटेल
05:19 PM IST