बजाज ऑटो का शुद्ध मुनाफा 1% बढ़ा, बाजार हिस्सेदारी में भी हुआ इजाफा
दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1 प्रतिशत का शुद्ध लाभ हुआ है.
बजाज ऑटो ने बीती तिमाही में 12.47 लाख वाहन बेचे (फोटो- पीटीआई).
बजाज ऑटो ने बीती तिमाही में 12.47 लाख वाहन बेचे (फोटो- पीटीआई).
दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1 प्रतिशत का शुद्ध लाभ हुआ है. अप्रैल-जून 2019 तिमाही के दौरान कंपनी का शु्द्ध लाभ 1125 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस तिमाही के दौरान उसकी आय पिछले वित्त वर्ष के 7,464.89 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,755.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस तरह कंपनी की कुल आय में 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में हिस्सेदारी 200 आधार प्वाइंट बढ़कर 18.3 प्रतिशत हो गई. बाजार हिस्सेदार में हुई इस बढ़ोतरी के चलते बजाज आटो के अपनी आय बढ़ाने में मदद मिली. कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी होने के कारण कंपनी के कुल खर्च में भी 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और ये आंकड़ा 6,618 करोड़ रुपये रहा.
लाइव टीवी देखें:
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
भारत में इस समय ऑटो सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है. कारोबारियों को उम्मीद है कि आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान मांग में कुछ तेजी आ सकती है. ज्यादातर ऑटो कंपनियों के शुद्ध लाभ में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में बजाज ऑटो के नतीजों को संतोषजनक कहा जा सकता है. इस दौरान कंपनी की बिक्री में 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.26 लाख वाहनों की बिक्री की थी. यह इस साल की पहली तिमाही में बढ़कर 12.47 लाख वाहनों पर पहुंच गई.
बजाज ऑटो के नतीजों पर बाजार की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली. दोपहर के कारोबार के दौरान बजाज ऑटो के शेयर 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 2623 के भाव पर थे.
03:25 PM IST