Bajaj का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस दिन होगा लॉन्च! रोड टेस्टिंग हुआ पूरा
Bajaj : माना जा रहा है कि बजाज ऑटो अपने चेतक ब्रांड को फिर से नए ई-स्कूटर के रूप में खड़ा करना चाह रही है. बताया जा रहा है कि इसकी बिक्री अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है.
इस स्कूटर में मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स हो सकते हैं. (ट्विटर फोटो)
इस स्कूटर में मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स हो सकते हैं. (ट्विटर फोटो)
देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर आगामी 16 अक्टूबर को लॉन्च करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कूटर का नाम Bajaj Urbanite है. खबर है कि इस स्कूटर को पुणे की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. माना जा रहा है कि बजाज ऑटो अपने चेतक ब्रांड को फिर से नए ई-स्कूटर के रूप में खड़ा करना चाह रही है. बताया जा रहा है कि इसकी बिक्री अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी लाइटिंग, ब्लुटूथ कनेक्टिविटी और कई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) फीचर्स होंगे. जिगव्हील्स की खबर के मुताबिक, एक अनुमान में कहा गया है कि इस स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये (ऑन रोड कीमत) के आस-पास रह सकती है. हालांकि बजाज की यह कोशिश होगी कि इसे कम कीमत पर लॉन्च किया जाए. इस स्कूटर में मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स हो सकते हैं.
बजाज ने अभी तक ऑफिशियली बजाज अर्बनाइट की तस्वीरें या वीडियो जारी नहीं किया है. लेकिन, टेस्ट ड्राइव के दौरान उसे स्पॉट किया गया है. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में स्कूटर की टेस्ट ड्राइव साफ देखी जा सकती है.
First #electric #motorcycle from @Bajajauto Look into the upcoming Bajaj Urbanite the new electric bike under going road testing! #EV Truly looking forward to this one for a zero emission vehicle. Sleek, sporting nice lights, smooth running! #ebike #ElectricVehicles #motorbike pic.twitter.com/hZUm2YPbfx
— Ajith Mathew George (@AjithMG) May 23, 2019
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी ने अपने पॉपुलर ब्रांड चेतक की थीम पर मिलती-जुलती इस स्कूटर की डिजाइन की है. इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर हालांकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक यह स्कूटर 12 इंच के बड़े एलॉय व्हील्स पर चलेगा. इसमें सिंगल साइडेड फ्रंट फोर्ट असेम्बली होगी. चेतक में यही डिजायन था.
05:34 PM IST