Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर की चल रही यहां टेस्टिंग, शुरुआती कीमत हो सकती है ₹1.2 लाख
Bajaj Chetak electric scooter: यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर और ईको मोड में 95 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा.
इस स्कूटर की सर्विस इंटरवल 15000 किलोमीटर होगी. (जी बिजनेस)
इस स्कूटर की सर्विस इंटरवल 15000 किलोमीटर होगी. (जी बिजनेस)
नए साल में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak electric scooter लेकर आ रही है. कंपनी इस स्कूटर को जनवरी 2020 में लॉन्च करेगी. खबर है कि कंपनी इस स्कूटर की टेस्टिंग पुणे में लगातार कर रही है. इस स्कूटर को लेकर कस्टमर्स में भी काफी उत्सुकता है. रशलेन की खबर के मुताबिक इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.2 लाख रुपये हो सकती है. कंपनी इस स्कूटर का प्रोडक्शन चाकन प्लांट में जोर-शोर से कर रही है. कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी केटीएम डीलरशिप के जरिये फेज वाइज करेगी.
खबर में कहा गया है कि कंपनी के आस-पास बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रोड टेस्टिंग के तौर पर सड़कों पर दौड़ती देखी गई है. इनमें metallic silver और red कलर का स्कूटर देखा गया. चर्चा इस बात की भी है कि कंपनी अपने कस्टमर को तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी भी देगी. यह 50,000 किलोमीटर के लिए मिलेगी. इस स्कूटर में 4 किलोवाट मोटर लगा होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर और ईको मोड में 95 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा.
कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये रह सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी जनवरी 2020 के अंत से शुरू करेगी. इस स्कूटर की सर्विस इंटरवल 15000 किलोमीटर होगी. यह पेट्रोल वेरिएंट स्कूटर के मुकाबले काफी अधिक है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
स्कूटर की बैटरी की लाइफ 70,000 किलोमीटर तक रह सकती है. इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में नए साल में कई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स मॉडल लॉन्च होंगे. तमाम कंपनियां देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर या वाहन पर बड़ा निवेश कर रही हैं. कंपनी ने हाल में Chetak Electric Yatra कैम्पेन चलाने की प्लानिंग की जिसका मकसद 3500 किलोमीटर की यात्रा इस स्कूटर से की जाए ताकि इसकी क्षमता को परखा जा सके.
03:10 PM IST