नए अवतार में लॉन्च हो गई Bajaj Pulsar N125; डिजिटल स्पीडोमीटर समेत मिले कई सारे फीचर्स, जानें कीमत
Bajaj Pulsar N125 Launch: Bajaj Auto ने Pulsar N125 को मार्केट में लॉन्च किया है और इस बाइक को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है. ये बाइक दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Bajaj Pulsar N125 Launch: देश की दिग्गज बाइक बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने मार्केट में नई बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पॉपुलर बाइक सीरीज पल्सर में नए मॉडल को इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने फेस्टिवल सीजन से पहले ग्राहकों लुभाने के लिए नई बाइक को पेश किया है. Bajaj Auto ने Pulsar N125 को मार्केट में लॉन्च किया है और इस बाइक को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है. ये बाइक दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसके अलावा दूसरे राज्यों में चरणबद्ध तरीके से इस बाइक को उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी ने बताया ये कि बाइक धीरे-धीरे दूसरे शहरों में उपलब्ध होगी और वहां इस बाइक की बिक्री शुरू की जाएगी.
Bajaj Pulsar N125 का माइलेज
इस बाइक को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है. बाइक की शुरुआती कीमत 94,707 रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 98,707 रुपए तक जाती है. बाइक के टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है और इस बाइक का माइलेज शहर में 55 किमी प्रति लीटर है. हालांकि हाईवे पर माइलेज की बात करें तो ये 60 किमी प्रति लीटर का दावा करती है.
Bajaj Pulsar N125 का डिजाइन
नई पल्सर एन125 का डिजाइन अर्बन सेंट्रिक है. इस बाइक को सिटी राइड के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है. बाइक में स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक और फ्लोटिंग पैनल्स भी दिए गए हैं, जो इस बाइक को थोड़ा स्पोर्टी लुक देते हैं. ये बाइक 7 नए कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी. इसकी टॉप स्पीड 97 kmph है और ये बाइक मात्र 6 सेकंड में 0-60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.
Pulsar N125 का पावरट्रेन
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
बाइक में 124.58 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 12 पीएस की मैक्सिमम पावर और 11 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में पावर टू वेट रेश्यो काफी बेहतर है. इस बाइक का वजन 125 किलो है और इसकी सीट हाइट 795 मिमी है. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 198 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है.
मिलते हैं ये सारे फीचर्स
बाइक में LED डिस्क ब्लूटूथ और एलईडी डिस्क शामिल है. इसके अलावा बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है. इस राइडर अपनी बाइक को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें कॉल Accept/Reject, मिस्ड कॉल, मैसेज अलर्ट और फ्यूल इकोनॉमी की इन्फोर्मेशन मिलती है. बाइक में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
06:35 PM IST