2024 Bajaj Pulsar से उठ गया पर्दा! ₹2 लाख से कम कीमत, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
2024 Bajaj Pulsar launched in India: ये बाइक 1.85 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम के साथ लॉन्च किया है. ये बाइक अब Pulsar NS200 पोर्टफोलियो के ऊपर रखी जाएगी.
2024 Bajaj Pulsar launched in India: बजाज ऑटो ने 2024 की नई पल्सर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 3 मई को Bajaj Pulsar NS400Z को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये बाइक 1.85 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम के साथ लॉन्च किया है. ये बाइक अब Pulsar NS200 पोर्टफोलियो के ऊपर रखी जाएगी. कंपनी ने नई पल्सर बाइक में कुछ खास कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं. इसके अलावा कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. कंपनी ने बुकिंग अमाउंट 5000 रुपए रखी है और इस बाइक को आज से बुक कर सकते हैं.
2024 Bajaj Pulsar में इंजन
इस बाइक में 373 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर मिलता है. यही इंजन Dominar बाइक में मिलता है. Bajaj Pulsar NS400Z में जो इंजन दिया गया है, वो 8,800rpm पर 40 एचपी की मैक्सिमम पावर और 6,500rpm पर 35Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 154 kmph है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं. साथ में स्लिप और असिस्ट्स क्लच भी मिलता है.
2024 Bajaj Pulsar के स्पेसिफिकेशन्स
बाइक में 43 एमएम का मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक सिस्टम दिया गया है. बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलती है. बाइक की वजन 174 किलोग्राम का है. टायर साइज की बात करें तो बाइक में 17 इंच के टायर दिए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिजाइन की बात करें तो फ्रंट में LED DRLs दिए गए हैं. बाइक में 4 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. इसमें आपको स्पोर्ट, रोड, रेन और ऑफरोड का ऑप्शन मिल रहा है. इसके अलावा 3 लेवल का ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं.
12:22 PM IST