बजाज ऑटो की बिक्री अनुमान से भी रही बेहतर, जानें आगे कैसी रहेगी बिक्री
Bajaj Auto: बजाज ऑटो ने कहा है कि केटीएम के साथ मिलकर कंपनी की यह कोशिश हो रही है कि हाई परफॉरमेंस बाइक्स में इलेक्ट्रिक का विकल्प दे सकें.
केटीएम के साथ बजाज ऑटो की रणनीतिक साझेदारी है.(रॉयटर्स)
केटीएम के साथ बजाज ऑटो की रणनीतिक साझेदारी है.(रॉयटर्स)
वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री मई में अच्छी रही. कंपनी का मानना है कि यह परिणाम अनुमान से कहीं अधिक ही हैं. मई में बाइक की बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 3.65 लाख यूनिट हुई. मई में कुल बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 4.19 लाख यूनिट रही. इसी तरह, घरेलू बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 2.35 लाख यूनिट हो गई.
बिक्री नतीजों पर बजाज ऑटो के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा कहते हैं कि हमने पिछले एक साल में एक खास सेगमेंट पर विशेष ध्यान दिया है. इसके तहत नए प्रोडक्ट भी पेश किए गए हैं. उनका कहना है कि कुछ सेगमेंट ऐसे होते हैं जो खूब चलते हैं तो कोई बिल्कुल नहीं चलता.
हम अपने एक खास सेगमेंट पल्सर पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. दो साल पहले हम पल्सर सेगमेंट में महीने में 50-60 हजार यूनिट की बिक्री करते थे, अब हम 80-90 हजार यूनिट हर महीने बेचते हैं. प्लेटिना और पल्सर ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
#CorporateRadar | मई में #BajajAuto की बिक्री रही अनुमान से बेहतर, देखिए कंपनी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा से स्वाति खंडेलवाल की खास बातचीत।@bajaj_ltd @SwatiKJain pic.twitter.com/aroe37MkWZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 3, 2019
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
इलेक्ट्रिकल व्हीकल पर शर्मा ने कहा कि केटीएम के साथ मिलकर कंपनी काम कर रही है. आपको पता है कि बजाज का केटीएम में वर्ष 2007-08 से ही 48 प्रतिशत शेयर होल्डिंग है. केटीएम के साथ बजाज ऑटो की रणनीतिक साझेदारी है. दोनों के बीच की इस साझेदारी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. केटीएम पिछले दिनों दुनिया की टॉप प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी बना. उसने हार्ले डेविडशन इसमें बजाज की भी बड़ी भूमिका निभाई.
शर्मा ने कहा कि केटीएम के साथ मिलकर हमलोग यह कोशिश कर रहे हैं कि हाई परफॉरमेंस बाइक्स में हम इलेक्ट्रिक का विकल्प दे सकें. उन्होंने कहा कि हम ग्राहकों को थोड़ा अपग्रेड करना चाहते हैं ज्यादा नहीं.
05:54 PM IST